Bikaner Live

रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार शर्मा का स्वागत
soni

श्री डूंगरगड़ रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार शर्मा के श्री डूंगरगढ़ आगमन पर श्री डूंगरगढ़ की अनेकों संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने साल साफा माला पहना कर हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। तोलाराम मारू श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार शर्मा के साथ पधारे बीकानेर के उप महाप्रबंधक राजीव श्रीवास्तव के अलावा साथ में पधारे अधिकारियों का जोरदार करतल ध्वनि और हार्दिक स्वागत माला साफा पहना कर किया।रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार शर्मा जयपुर के श्री डूंगरगढ आने पर रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारु मंत्री विनोद गिरी गुसाईं तथा अन्य संस्थाओं सामाजिक कार्यकर्ता ने अनेकों ज्ञापन दिए। रेलवे स्टेशन श्रीडूंगरगढ़ की प्रमुख समस्याओं एवं रेल सेवा विस्तार हेतु रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू मंत्री विनोद गिरी गुसाईं ने रेलवे के जी एम के श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर मुलाकात कर अलग अलग 16 सूत्री ज्ञापन रेलवे महाप्रबंधक को दिए ।=1 =श्री डूंगरगढ रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म बहुत नीचा है कभी दुर्घटना हो सकती है अतः प्लेटफार्म नंबर एक को ऊंचा किया जाए 2=रेलवे स्टेशन श्रीडूंगरगढ़ में प्रथम श्रेणी निम्न श्रेणी का प्रतिक्षालय नहीं है। अतः बनाया जाये 3= रेलवे स्टेशन श्री डूंगरगढ़ में बना हुआ छपरा काफी छोटा है बरसात में और धूप यात्रियों को काफी परेशानी होती है अतः छपरे की लंबाई दोनों और बढ़ाई जावे । 4= रेलवे स्टेशन श्रीडूंगरगढ़ कोच डिस्प्ले नहीं लगा है। जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। अतः डिस्प्ले लगाई जावे। 5= श्री डूंगरगढ रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा हेतु भामाशाह द्वारा 10 लगेज ट्रोली और बैठने के लिए बेच लगाई जा सकती है। जिसकी शीघ्र स्वीकृति यात्री हित में दी जाए । 6=श्री डूंगरगढ बीदासर मार्ग पर ओवर बृज बनाई जावे । 7=रेलवे स्टेशन के के पश्चिमी में पुनदलसर कटनी मार्ग पर अंडरब्रिज बनाया जाये।जिसका तकमीना पहले से बना हुआ है जिसकी प्रति संलग्न की गई । अनडरबृज रेलवे द्वारा बनाया जाये। 8=बीकानेर दिल्ली के इंटरसिटी रेल चलाई जावे। तथा बीकानेर से वाया श्रीडूंगरगढ़ चुरू फतेहपुर इंटरसिटी रेल सेवा शुरू की जावे । ताकि सुबह दिल्ली तथा जयपुर दोनो स्थानों पर सुबह जाकर वापस मध्यरात्रि तक यात्री वापस रतनगढ़ श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर पहुंच सके। 9 =जैसलमेर हावडा को वाया श्री डूंगरगढ को रतनगढ़ नियमित किया जाए। 10=बीकानेर बांद्रा गाड़ी का विस्तार वाया श्रीडूंगरगढ़ रतनगढ़ चुरू तक किया जावे।11=बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ रतनगढ़ सरदारशहर गाड़ी नियमित चलाई जावे। 12=बीकानेर वाया श्रीडूंगरगढ़ रतनगढ़ सुजानगढ़ डेगाना सवारी गाड़ी नियमित चलाई जावे।13=बीकानेर वाया श्री डूंगरगढ रतनगढ़ हरिद्वार गाड़ी का विस्तार ऋषिकेश नियमित किया जाए ।14=बीकानेर से जयपुर पहले रात्रि में रेलगाड़ी संचालित होता थी इसे बड़ी लाइन बनने के कारणवश बंद कर दिया गया था लेकिन अब तक वापिस शुरू नहीं हुई है ।जिसकी पुरानी मांग को देखते हुए पुनः बीकानेर से वाया श्रीडूंगरगढ़ रतनगढ़ चुरू फतेहपुर होकर रात्रि में बीकानेर जयपुर रेल चलाईं जावे। 15= प्रयागराज वाया जयपुर बीकानेर रेल गाड़ी को बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ चुरू फतेहपुर सीकर जयपुर होकर प्रयागराज तक चलाईं जावे। क्योंकि सादुलपुर झूझनू होकर ट्रेन चलने से समय तथा किराया अधिक लगता है। जिससे रेलवे को यात्री भार कम होने से राजस्व भी कम मिलता है। 16== रतनगढ़ से फतेहपुर तक 40 किलोमीटर रेलवे सर्वे करवाकर 40 किलोमीटर रेल पटरी डाली जाए। जिससे बीकानेर से वाया रतनगढ़ फतेहपुर जयपुर 50 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी।।17=आजादी का अमृत महोत्सव पूरा देश मना रहा है लेकिन आज भी काफी गांव रेल सेवा से वंचित हैं अतः श्री डूंगरगढ़ से वाया बाना रीडी धर्मास बीदासर सुजानगढ़ सालासर सीकर तक रेल सेवा सर्वे कराकर नई रेलगाड़ी के लिए पटरी बिछाई जाए।। व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक नागरीक विकास परिषद के श्री गोपाल राठी ललित बाहेती डॉक्टर चेतन स्वामी राजेंद्र स्वामी हरिराम बाना सुमेर मल सिंघी श्याम महर्षि विजय महर्षि सुशील सिरडिया तुलसीराम चोरड़िया निर्मल पुगलिया कुंभाराम घिटाला श्रीगोपाल राठी महावीर माली जसवीर सारण विमल भाटी आपणो गांव समिति श्रीडूंगरगढ़ के कार्यकर्ताओं व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अलग अलग ज्ञापन सौंपे । सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित अनेकों लोगों ने श्री डूंगरगढ की रेलवे संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु विस्तार से चर्चा की। रेल सेवा संघर्ष समिति की मांग पर दुरंतो गाड़ी का श्रीडूंगरगढ़ ठहराव कराने पर तथा बीकानेर वाया श्रीडूंगरगढ़ इन्दोर रेल सेवा शुरू करने पर श्रीडूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी मालचंद सिंघी सहित अनेक जनों ने हार्दिक आभार व्यक्त किया। उपस्थित सैकड़ों लोगों ने अधिकारियों का करतल ध्वनि से स्वागत किया।रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू मंत्री विनोद गिरी ने बताया कि ऐसे रेलवे अधिकारियों पर हमें गर्व है जिनके कारण रेल सेवा का काफी विस्तार किया गया है। रेलवे स्टेशन मास्टर राजेन्द्र सोनी द्वारा यात्रियों की सदा सहायता करने पर आभार व्यक्त किया गया। रेलवे के अधिकारी विजय कुमार शर्मा एवं राजीव श्रीवास्तव ने हर मांग को ध्यान पूर्वक सुनकर समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!