Bikaner Live

विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव हेतु कैलाश चंद्र डीडवानिया ने भेंट किए स्वेटर
soni

उपखंड श्री डूंगरगढ़ की ग्राम कीतासर बीदावतान विद्यालय के विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव हेतु कैलाश चंद्र डीडवानिया ने भेंट किए स्वेटर ।श्री डूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कितासर में अध्यापिका अनीता बालियान की प्रेरणा से चूरू जिले के राजलदेसर निवासी भामाशाह कैलाश चंद्र डीडवानिया के द्वारा विद्यालय के 200 विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित की गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सांवरमल ने की ।विद्यालय के संस्था प्रधान लोकेश मीना ने भामाशाह कैलाश डीडवानिया ललित डीडवानिया प्रतिनिधि कैलाश चंद डीडवानिया का विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजलदेसर युवा समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल मंत्री मदन लाल दाधीच सामाजिक कार्यकर्ता गणेशमल एडवोकेट जगदीश बालानिया अतिथियों का स्वागत सत्कार कर आभार प्रकट किया गया ।सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सक रामचंद्र शर्मा ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बतलाया। ग्रामीणों ने संस्था प्रधान लोकेश मीना की प्रशंसा की।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!