– परशुराम कुण्ड आमन्त्रण यात्रा का सर्वसमाज ने किया भव्य स्वागत – परशुराम के जयकारों से गुंज उठा पूरा शहर !!
– विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रतिनिधियो ने निभाई सक्रिय भूमिका !!
बीकानेर 12 दिसम्बर 2022 – विप्र फ़ाउंडेशन द्वारा
अरुणाचल प्रदेश स्थित लोहित नदी पर आराध्य देव भगवान परशुराम जी की 51 फ़ीट पंचधातु द्वारा निर्मित विशाल प्रतिमा हेतु “अमृत भारत यात्रा” जो सामाजिक समरस्ता का संदेश लेकर भारत के विभिन्न राज्यो से होती हुई आज बीकानेर पहुंची जिसका सर्वसमाज ने हर्षो उल्लास के साथ अभिनंदन किया !!
प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि परशुराम कुण्ड आमन्त्रण यात्रा के बीकानेर आगमन पर उदयरामसर फांटा पर संत श्री सरजूदास जी महाराज की अगुवाई में विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के संयोजन में सरंक्षक मधु आचार्य,बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, राजीव यूथ क्लब अध्यक्ष अनिल कल्ला,सरपंच हेमन्त यादव,भाजपा नेता मोहन सुराणा,गोकुल जोशी,जेठानंद व्यास,नवरत्न व्यास (पप्पू पुलिस),श्रीलाल व्यास (श्री भा),जेठमल नाहटा सहित सर्वसमाज के मौजिज लोग मौजूद रहें !!
कार्यक्रम संयोजक शहर अध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में वैश्विक दौर में सामाजिक संगठनों की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता पूर्व बैंक अधिकारी सामाजिक चिंतक श्याम मनोहर ने कहा कि समाज मे परिवर्तन सरकारें नही सामाजिक संगठन ही कर सकते है,वर्तमान दौर में पर्यावरण संकट में है सामाजिक ताना बाना कमजोर है औऱ समाज ही सामाजिक समरसता को कायम कर सकता है आज आराध्य देव परशुराम कुण्ड आमन्त्रण यात्रा में सर्वसमाज की सहभागिता निश्चित रूप से सामाजिक समरसता को मजबूत करने का उदाहरण प्रस्तुत करेंगी !!
लालेश्वर महादेव मंदिर अधिष्ठता विमर्शानंद जी महाराज ने सामाजिक समरसता के अभिनव प्रयास के लिए विप्र समाज का साधुवाद,लोक कल्याण में सामाजिक संगठन की अहम भूमिका में विप्र फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की !!
नवल पीठ के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य आत्माराम जी गुजराती ने कहा कि मेरे प्रत्येक प्रवास में परशुराम कुण्ड में सहयोग के लिए सर्वसमाज से अपील करूंगा ओर इस अभियान में सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो इस हेतु आज का कार्यक्रम सार्थक साबित होगा !!
संरक्षक जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) ने लक्ष्मीनाथ मन्दिर से शहरी क्षेत्र में दूसरे चरण की यात्रा को ध्वज फहराकर रवाना किया उस दौरान रामकिशन आचार्य, विजय मोहन जोशी,नवरत्न व्यास,छ:न्याति महासभा के अध्यक्ष भँवर लाल व्यास,किशन जोशी,एडवोकेट मोहनलाल जाजड़ा,परमानंद ओझा,जगदीश सोंलकी, शिवलाल तेजी,भंवरलाल तंवर,अशोक जनागल, चुनीलाल हटीला सहित सर्व समाज के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे !!
प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने जानकारी दी कि यात्रा में गौतम सर्किल,विधा निकेतन,गोपेश्वर चौराहा,लक्ष्मीनाथ मंदिर, आचार्यो का चौक, मोहता चौक, बारह गुवाड़ चौक, नत्थू सर गेट,गोकुल सर्किल,एम.एम ग्राउंड,जस्सूसर गेट,पारीक चौक, सोनगिरि कुआं, जोशीवाडा, कोटगेट बड़ा हनुमान मंदिर शार्दूलसिंह सर्किल,पब्लिक पार्क, तुलसी कुटीर पर सर्वसमाज ने हर्षो उल्लासपूर्वक पुष्पवर्षा से स्वागत कर जय परशुराम के उद्घोष से पूरे बीकाणा गुंजायमान हो गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महानगर मंत्री के नेतृत्व में तुलसी सर्किल पर स्वागत किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विप्र फाउंडेसन के मुख्य संगठन,युवा प्रकोष्ठ,महिला प्रकोष्ठ, वीसीआई, सामाजिक समरसता प्रकोष्ठ सहित विप्र एव सर्वसमाज के सक्रिय कार्यकर्ताओ ने अपनी अहम भूमिका निभाई !!