बीकानेर,12 दिसम्बर। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित हो रहे अमृता हाट मेले में सोमवार को बिन्नानी कॉलेज, जैन कॉलेज और सिस्टर निवेदिता कॉलेज की छात्राओं और नर्सिंग छात्राओं ने भ्रमण कर किया। छात्राओं ने विभिन्न स्वयं सेवी समूहों की महिलाओं से उनके द्वारा तैयार उत्पादों के बारे में जाना। साथ ही इनके विपणन और आय की जानकारी ली। छात्राओं ने मेले में खरीदारी की और कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया। बीछवाल व्यापार संघ के व्यापारियों ने भी मेले का अवलोकन किया। जिला उद्योग संघ से जुड़ी महिलाएं भी मेले में पहुंची। उन्होंने एसएचजी की महिलाओं के उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से यह मेला महत्वपूर्ण साबित होगा। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि बीकानेर सम्भाग स्तरीय अमृता हाट के छठे दिन की शुरुआत योगाभ्यास से हुई। मेले में महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
कार्यक्रम में उद्यमिता विकास एवं सेल्समेनशिप कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, नाबार्ड के उपमहाप्रबंधक रमेश तांबिया, जिला उद्योग संघ के सचिव वीरेंद्र कुमार किराडू, रुचिका जोशी, पवन पचीसिया, मेघा कुमार आदि ने कार्यशाला में भाग लिया। महिलाओं को विभिन्न हुनर में आगे बढ़ाने के बारे में बताया गया। महिलाओं द्वारा पूछे गए प्रश्नो के जवाब दिए गए। मेले में लक्की ड्रा निकाला गया और प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा अन्य सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। रात्रि में महिलाओं के मनोरंजन के लिए कैंप फायरभी आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन विजय लक्ष्मी जोशी ने किया। मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों के झूले व अन्य गतिविधियां रही। मंगलवार को अमृता हाट मेले का समापन होगा।