जयपुर राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वावधान में वरिष्ठ कवि-आलोचक सवाई सिंह शेखावत के कविता-चयन ‘जैसे प्राणों में हँसता है सूर्य’ का शहर के समर्थ साहित्यकारों द्वारा कवि के विद्याधर नगर आवास पर विमोचन किया गया ।
पुस्तक का संपादन कवि-त्रय अंबिका दत्त, विनोद पदरज और प्रेमचंद गांधी ने किया है । पुस्तक की भूमिका प्रेमचंद गांधी ने लिखी है । यह पुस्तक सवाई सिंह शेखावत के सात कविता संग्रहों से किया गया चयन है । कहना चाहिए कि ये सवाई सिंहजी का प्रतिनिधि कविताओं का संकलन है ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कवि आलोचक कृष्ण कल्पित,नंद भारद्वाज,डॉ. राजाराम भादू, फारूक आफ़रीदी, प्रेमचंद गांधी, आदिल रजा मंसूरी ओमेंद्र, रमेश खत्री आदि रचनाकार उपस्थित थे, जिन्होंने सवाई सिंह शेखावत और उनके रचना कर्म पर अपने विचार व्यक्त किए ।
सवाई सिंह शेखावत अब धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं । उन्होंने अपनी एक कविता का पाठ भी किया ।