Bikaner Live

साईबर क्राईम सेमिनार आयोजित
soni



राजस्थान पुलिस, बीकानेर, इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी, बीकानेर एवं रोटरी क्लब मिडटाऊन तथा एस.बी.आई. बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में सरदार पटेल मेडीकल कॉलेज, बीकानेर के सभागार में आयोजित की गई ।

प्रारम्भ में रेडक्रॉस सचिव विजय खत्री ने अतिथियों का स्वागत करते हुवे बताया कि जागरूकता ही साईबर क्राईम से बचने का एक बड़ा हथियार है। जिस प्रकार हम अपने जीवन में स्वयं की सुरक्षा के उपाय खुद करते हैं, उसी प्रकार वर्चुअल दुनिया में भी स्वयं अपनी सुरक्षा के उपाय करने होंगे ।

मुख्य अतिथि डॉ. नीरज के पवन संभागीय आयुक्त ने बताया साईबर क्राईम एक ऐसा अपराध है जिसमें कम्प्यूटर नेटवर्क, मोबाईल शामिल हैं। किसी की भी निजी जानकारियां मोबाईल या कम्प्यूटर से निकाल लेना, उनकी चोरी करना साईबर अपराध है। ऐसा करके अपराधी व्यक्ति के खिलाफ साईबर क्राईम, सम्पत्ति विशेष के लिये साईबर क्राईम, सरकार के खिलाफ साईबर क्राईम इत्यादि होते हैं ।

सेमिनार में अध्यक्षता करते हुये बीकानेर रेंज के आई.जी. श्री ओम प्रकाश ने बोला अपराधी कम्प्यूटर व नेटवर्क को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं। साईबर अपराध से व्यक्ति या राष्ट्र की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

साईबर क्राईम सामान्य तौर पर उन्हीं लोगों के साथ घटित होता है जिनको जानकारी का अभाव होता है। पासवर्ड चोरी करना, मेल के द्वारा प्रलोभन देना अथवा किसी को धमकाना यह सभी सामान्य तौर पर साईबर क्राईम हैं ।

श्री योगेश यादव जिला पुलिस अधीक्षक ने बतौर विशिष्ट अतिथि बताया कि जिला पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये तत्पर है। 24X7 समय साईबर क्राईम अथवा अन्य अपराध होने पर उनसे आम जन सहायता के लिये सम्पर्क कर सकते हैं। जिला पुलिस साईबर क्रिमिनल्स द्वारा बैंक फ्रोड व आर्थिक नुकसान की सूचना प्राप्त होने पर अथवा सेक्सटोर्शन की (2)

घटना होने पर उसकी समय से सूचना मिलने पर अपराधियों द्वारा कराये बैंक ट्रांसजेक्शन को बैंकों की सहायता से रुकवा कर पीड़ितों को वापिस राशि दिलवाने में भी सहायक रहती है तथा ब्लैकमेलर्स के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हैं।

इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के उप महाप्रबन्धक जो विशिष्ट अतिथि भी रहे हैं ने बताया कि एस.बी.आई. भारत के बड़े बैंकर्स का समूह है। इसमें आमजन के खाते भी सर्वाधिक हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये और साईबर हमलों से बचाने के लिये हमारा बैंक आई.टी. के विशेषज्ञ भी रखता है और सुरक्षा के अन्य उपाय भी करता है ।

विषय का परिवर्तन करते हुये रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर मालावत ने कहा दुनिया लगातार साईबर क्राईम से जूझ रही है। सभी देशों को मिलकर मुकाबला करने के लिये इस पर मंथन करना चाहिये और जागरूकता के कार्यक्रमों पर जोर देना चाहिये। बीकानेर की बात करे तो यहां का पुलिस प्रशासन तीव्र व तत्परता से कार्यवाही करता है ।

मुख्य वक्ता स्वरूप प्रेम प्रकाश आर्य एस. आई.बी. के आई.टी. मैनेजर ने लोगों को अगाह किया कि बैंकों में खातों की सुरक्षा तथा साईबर क्राईम से बचाव के लिये फ्रोड एस.एम.एस. को पहचानने, यू.पी.आई. साईबर क्राईम फ्रोड होने पर हैल्प लाईन नं. 1800234 पर सूचना देने की जानकारी प्रदान की। एक ओर वक्ता रहे मितेश खत्री जो आई.टी. से हैं एवं सी.ई.ओ. आईटैक सौल्यूशन से हैं, ने बताया कि आज के समय में होने वाले वैबसाईट और मोबाईल ऐप से होने वाले फ्रोड्स के बारे में जानकारी दी। साथ ही साथ आम यूजर्स किस प्रकार सावधानियां बरत कर ऐसी घटनाओं से बच सकता है। विधिवक्ता भगवानाराम गोदारा, प्राचार्य, राजकीय विधि महाविद्यालय ने साईबर क्राईम से सम्बन्धित कानूनी जानकारियों के बारे में बताया।

इस अवसर पर देवेन्द्र सोनी, सब इन्स्पेक्टर, कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक साईबर क्राईम सेल से सम्बन्धित ने बताया आमजन को अनजान व्यक्तियों से विडियो कॉल से बचना चाहिये तथा कभी कभी अनजाने में गलती होने से ब्लैक मेलिंग का शिकार होना पड़ जाता हैं और इस बात के लिये

(2)

घटना होने पर उसकी समय से सूचना मिलने पर अपराधियों द्वारा कराये बैंक ट्रांसजेक्शन को बैंकों की सहायता से रुकवा कर पीड़ितों को वापिस राशि दिलवाने में भी सहायक रहती है तथा ब्लैकमेलर्स के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हैं।

इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के उप महाप्रबन्धक जो विशिष्ट अतिथि भी रहे हैं ने बताया कि एस.बी.आई. भारत के बड़े बैंकर्स का समूह है। इसमें आमजन के खाते भी सर्वाधिक हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये और साईबर हमलों से बचाने के लिये हमारा बैंक आई.टी. के विशेषज्ञ भी रखता है और सुरक्षा के अन्य उपाय भी करता है ।

विषय का परिवर्तन करते हुये रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर मालावत ने कहा दुनिया लगातार साईबर क्राईम से जूझ रही है। सभी देशों को मिलकर मुकाबला करने के लिये इस पर मंथन करना चाहिये और जागरूकता के कार्यक्रमों पर जोर देना चाहिये। बीकानेर की बात करे तो यहां का पुलिस प्रशासन तीव्र व तत्परता से कार्यवाही करता है ।

मुख्य वक्ता स्वरूप प्रेम प्रकाश आर्य एस. आई.बी. के आई.टी. मैनेजर ने लोगों को अगाह किया कि बैंकों में खातों की सुरक्षा तथा साईबर क्राईम से बचाव के लिये फ्रोड एस.एम.एस. को पहचानने, यू.पी.आई. साईबर क्राईम फ्रोड होने पर हैल्प लाईन नं. 1800234 पर सूचना देने की जानकारी प्रदान की। एक ओर वक्ता रहे मितेश खत्री जो आई.टी. से हैं एवं सी.ई.ओ. आईटैक सौल्यूशन से हैं, ने बताया कि आज के समय में होने वाले वैबसाईट और मोबाईल ऐप से होने वाले फ्रोड्स के बारे में जानकारी दी। साथ ही साथ आम यूजर्स किस प्रकार सावधानियां बरत कर ऐसी घटनाओं से बच सकता है। विधिवक्ता भगवानाराम गोदारा, प्राचार्य, राजकीय विधि महाविद्यालय ने साईबर क्राईम से सम्बन्धित कानूनी जानकारियों के बारे में बताया।

इस अवसर पर देवेन्द्र सोनी, सब इन्स्पेक्टर, कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक साईबर क्राईम सेल से सम्बन्धित ने बताया आमजन को अनजान व्यक्तियों से विडियो कॉल से बचना चाहिये तथा कभी कभी अनजाने में गलती होने से ब्लैक मेलिंग का शिकार होना पड़ जाता हैं और इस बात के लिये

(3)

युवक-युवतियों को विशेष ध्यान रखना चाहिये। उन्होंने यह भी बताया कि साईबर क्राईम से आर्थिक अपराध कर खातों से रूपये निकालने के लिये अपराधी लोग फर्जी सिम का भी इस्तेमाल करते हैं और पीड़ित व्यक्ति के खाते में रकम ट्रांसफर करवा लेते हैं जिन्हें खुद भी नहीं पता होता और वे लोग बड़ी दयनीय हालत के लोग होते हैं, उनके खाते में रकम ट्रांसफर करवा कर उड़ा ले जाते हैं।

अनजान व्यक्तियों से कभी भी फ्रेंडशीप स्वीकार नहीं करनी चाहियें और अनजान व्यक्तियों से अपने बैंक खाते, ओटीपी अपने जन्मदिन इत्यादि के बारे में कभी भी नहीं जिक्र करना चाहिये ।

सेमिनार के विश्लेषण करते हुये रेडक्रॉस चेयरमैन राजेन्द्र जोशी ने इस सेमिनार को बहुत महत्वपूर्ण बताया । सेमिनार के पुलिस अधिकारियों का होना, आई.टी. और बैंक अधिकारियो का होना इसकी सार्थकता बढ़ाता है।

सेमिनार में बीकानेर रेन्ज के साईबर क्राईम के विरुद्ध कार्यरत पांच पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया जिनमें सर्वश्री भागीरथ सिंह, हैड कांस्टेबल, चूरू, श्री दिलीप सिंह हैड कांस्टेबल, बीकानेर, मनोहर लाल कांस्टेबल, हनुमानगढ़, श्री पवन कुमार लिम्बा कांस्टेबल, श्रीगंगानगर एवं आई.जी. रेन्ज बीकानेर में कार्यरत कांस्टेबल श्री जेसराज सभी को सम्मानित किया ।

कार्यक्रम के अन्त में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राधेश्याम रामावत ने सेमिनार में सम्मिलित अतिथियो, वक्ताओं इत्यादि को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!