बीकानेर 22 दिसंबर 2022 भारत सरकार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, दिल्ली के दिशानिर्देश के अनुसार बीकानेर स्थित शुष्क बागवानी अनुसंधान केंद्र बीछवाल परिसर में केंद्र की विशेष साफ-सफाई स्वच्छता अभियान किया गया स्वच्छता अभियान में स्वच्छता रेली निकालकर जागरूक किया गया!
संस्थान निदेशक, डा दिलीप कुमार समाधियां, ने संस्थान में रेली का नेतृत्व किया था, तथा भारत सरकार के निर्देश अनुसार संस्थान एवं संस्था के बाहर संस्थान द्वारा सफ़ाई के बारे में जागरूकता कार्यक्रम ज्करने पर बल दिया!
रेली में केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान के सब वैज्ञानिक, तकनीकी, प्रशासन के कर्मचारी ने भाग लिया!
स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत 30 दिसम्बर तक विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई के ओर कार्यक्रम लगातार आयोजित कियै जायेगा!