Bikaner Live

प्रवासी मारवाड़ियों के लिए कृत संकल्पित है राजस्थान सरकार एवं राजस्थान फाउंडेशन : धीरज श्रीवास्तव
soni

बीकानेर। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त एवं रेजिडेंट कमिश्नर नई दिल्ली धीरज श्रीवास्तव का कोलकाता के राजस्थान सूचना केंद्र सभागार में प्रवासी मारवाडिय़ों की संस्था अग्रबंधु, माहेश्वरी सभा एवं राजस्थान सूचना केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में भव्य अभिनंदन किया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाजदान रतनू ने बताया कि अपने उद्बोधन में बोलते हुए धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान सरकार एवं राजस्थान फाउंडेशन मारवाड़ी समाज के हितों लिए सदैव कृत संकल्पित है। अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष गोवर्धन गाङोदिया ने फाउंडेशन के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि अग्रबंधु एवं गंगा मिशन के अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रह्लाद राय गोयनका ने कहा कि हम राजस्थान सरकार के हरेक कार्यों में कदम से कदम एवं कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने के लिए सदैव आगे रहे हैं। विशिष्ट अतिथि माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष बुलाकी दास मीमानी ने कहा कि श्रीवास्तव जैसे व्यक्तित्व का अभिनंदन करके महानगर कोलकाता का संपूर्ण मारवाङी समाज गौरवान्वित हुआ है। अभिनंदन समारोह में महानगर कोलकाता की उद्योग, कला, साहित्य, संस्कृति, समाजसेवा जगत की सैकडों हस्तियां उपस्थित थी जिनमें प्रमुख रूप से पवन जालान, ओमप्रकाश चांडक, सर्वेश्वर सिंह चारण, निर्मला गोयनका, कुसुम, संजय बिनानी, बलदेव पुरोहित, संदीप डागा, केशव भट्टड़, सीताराम अग्रवाल, अनिरुद्ध पाल, पवन शर्मा, संतोष शर्मा शामिल थे।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!