Bikaner Live

श्री गंगा गौशाला की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
soni


नोखा ( मोदी ) यहां रविवार देर शाम 7:00 बजे श्री गंगा गौशाला परिसर में श्री गंगा गौशाला कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई | जिसमें कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई । उसके बाद सभी सदस्यों ने विचार विमर्श के पश्चात बिकासर की रोही स्थित सलुडिया रोड वाले श्री गंगा गौशाला के खेत खसरा नंबर 224 व 225 जो एकल है जिसका क्षेत्रफल 5 – 41 हेक्टेयर है को 1.50 लाख रु प्रति वर्ष के हिसाब से 5 वर्ष के लिए खेत पड़ोसी मुरलीधर गट्टानी को 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2027 तक के लिए दिया जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया | प्रथम वर्ष में खेत में शेष रही तारबंदी आदि श्री गट्टानी द्वारा करवाई जाएगी । इस हेतु 50,000 कम करते हुए ₹100000 श्री गंगा गौशाला को देंगे उसके पश्चात 4 वर्ष तक प्रतिवर्ष ₹ 1.50 लाख देने का तय हुआ है इस दौरान मुरलीधर गट्टानी स्वयं उपस्थित थे | उसके पश्चात श्री गंगा गौशाला की स्मारिका छपवाने व नोखा गांव स्थित खेत में 1800 ट्रॉली मिट्टी डलवाने , नोखा खेत में 550 फुट दीवार बनाने पुराने दानदाताओं द्वारा दीवार पुताई में गौशाला की पुरानी एंबुलेंस का ₹150000 की लागत से रिपेयर करवाने आदि के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए | इस दौरान कार्यकारिणी अध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, उपाध्यक्ष बनवारीलाल डेलू , पूर्व अध्यक्ष दुलीचंद चौरडिया, सदस्य दिलीप कुमार बैद , सतीश कुमार झंवर, राधेश्याम लखोटिया, इंद्रचन्द मोदी , वासुदेव तिवाड़ी, बजरंगलाल पालीवाल , बाबूलाल बुच्चा, नारायण प्रसाद राठी , व गौशाला मैनेजर रामनारायण उपाध्याय , कार्मिक हनुताराम , राजू रांका आदि उपस्थित रहे ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!