बीकानेर में आज एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए नया शहर थानाधिकारी के रीडर को बुधराम बिश्नोई को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी निरीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि परिवादी अक्षय चौधरी ने उन्हें बताया कि एनडीपीएस के एक मामले में मुख्य पीड़ित प्रदीप कुमार अभी पुलिस कस्टडी में नया शहर थाने में बंद है। उसका भाई रविंद्र हरियाणा का रहने वाला है। उन्होंने अपने मित्र अक्षय के माध्यम से एक कंप्लेंट दी जिसमें आरोप लगाया गया कि एनडीपीएस प्रकरण जोकि कोटगेट थाना में दर्ज है और नया शहर थानाधिकारी वेदपाल इसकी जांच कर रहे हैं। इस मामले में थानाधिकारी का रीडर बुधराम बिश्नोई पुलिस कस्टडी में आरोपी को परेशान नहीं करने,उनके भाई का नाम भी शामिल नहीं करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। आरोपी बुधराम ने सत्यापन के दौरान 5 हजार की रिश्वत राशि ले ली आज ट्रैप के दौरान उन्हें 30 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान एएसपी रजनीश पुनिया सहित एसीबी के कई कार्मिक मौजूद रहे।