थाना सदर की पुराने प्रकरण में चोरी गई बोलेरो गाडी मय आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी दीपक को मय वाहन के खुले पार्टी सहीत गिरफ्तार किया आरोपी दीपक करता है कबाड का कार्य जिसने चोरी की गयी बोलेरो को कबाड के भाव खरीद
कर खुर्दबुर्द करने के आश्य से पुरे पार्ट खोल दिये वाहन की किमत करीब पाच लाख रुपय
श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज बीकानेर व श्री योगेश यादव आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में व श्री अमित बुडानिया आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर के निकटतम सुपरविजन व निर्देशन में व श्रीमती शालिनी बजाज RPS वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन व निर्देशन में डीएसटी टीम के श्री सुभाष यादव ने मुखबीर खास की सूचना पर थाना सदर में पूर्व में चोरी कि गई वाहन बोलेरो गाडी नम्बर पीबी 08 बीपी 6925 को दीपक पुत्र मुन्नालाल जाति खटीक उम्र 21 साल निवासी पदमपुर जिला श्रीगंगानगर के कब्जा से उसके घर से वाहन के खुले कलपुर्जो सहीत वाहन को बरामद किया आरोपी दीपक के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाये जाने पर श्री जीतराम उनि द्वारा मुल्जिम दीपक को गिरफ्तार कर पेश अदालत कर रिमाण्ड हासिल किया आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है।
01. गिरफ्तारदा मुल्जिम:- (0) 1. दीपक पुत्र मुन्नालाल जाति खटीक उम्र 21 साल निवासी पदमपुर जिला श्रीगंगानगर
02. कार्यवाही में शामिल टीम:-
01. श्री लक्ष्मण सिंह राठौड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर 02. श्री जीतराम उनि पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।
03. श्री सुभाष सउनि डीएसटी टीम जिला बीकानेर।
04. श्री रघुवीरदान कानि 934 डीएसटी टीम जिला बीकानेर। 05. श्री प्रहलाद कानि 1425 डीएसटी टीम जिला बीकानेर।
13. विशेष भूमिका
श्री सुभाष सउनि डीएसटी टीम जिला बीकानेर।
C