बीकानेर। पाली के निंबली ब्राह्मणान, रोहट में 4 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित हुई 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में गंगाशहर का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल के स्काउट्स व गाइड्स का शुक्रवार को विद्यापीठ द्वारा अभिनंदन किया गया। विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि पूरे गंगाशहर क्षेत्र से केवल श्री गोपेश्वर विद्यापीठ ने ही जंबूरी में सहभागिता की। उन्होंने बताया कि विद्यापीठ के 9 स्काउट्स आदित्य चौधरी, आशीष जीनगर, देवराज जीनगर, गौतम कुमार जीनगर, महावीर जीनगर, निर्मन्यु राजपुरोहित, शुभम आसदेव, सुधांशु सुथार व विनायक राजपुरोहित तथा 9 गाइड्स दिव्या स्वामी, दिशा राजपुरोहित, ज्योति राजपुरोहित, माया भूटिया, राजिका राजपुरोहित, रानी पुरोहित, स्वाति पूनिया, तन्वी जोशी व विनीता उपाध्याय ने सक्रिय संभागित्व कर गंगाशहर का उल्लेखनीय प्रतिनिधित्व किया।
*जंबूरी स्वागत नृत्य में विद्यापीठ के स्काउट्स व गाइड्स ने की सहभागिता*
*एडवेंचर्स एक्टिविटिज में लिया बढ़चढ़कर भाग*
शाला प्रधान भंवरी देवी ने बताया कि जंबूरी के उद्घाटन अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति के स्वागत में आयोजित जंबूरी नृत्य में विद्यापीठ के 7 गाइड्स राजिका राजपुरोहित, ज्योति राजपुरोहित, तन्वी जोशी, विनीता उपाध्याय, दिशा राजपुरोहित, दिव्या स्वामी व माया भूटिया एवं 5 स्काउट्स विनायक राजपुरोहित, आदित्य चौधरी, आशीष जीनगर, गौतम जीनगर व महावीर आसेरी ने सहभागिता की। विनीता उपाध्याय एवं रानी पुरोहित ने स्किल कांपीटिशन के अंतर्गत 6 जनवरी को कुंदन मेकिंग में बीकानेर व राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। इसी तरह 8 जनवरी को ओवन स्टेट डे (राजस्थान दिवस) के तहत विद्यापीठ की संस्था प्रधान भंवरी देवी के सहयोग से पापड़ की स्टाल लगाई की गई। विद्यापीठ के सभी स्काउट्स व गाइड्स ने बीसियों तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटिज में सक्रिय पार्टिशिपेट कर सर्टिफिकेट्स व बैज हासिल किए। 07 जनवरी को आयोजित विशाल झांकी में विद्यापीठ की सभी गाइड्स ने सक्रिय संभागित्व किया।
*शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला सहित अनेक शख्सियत विद्यापीठ की हट्स में पधारे*
4 जनवरी से शुरू हुई जंबूरी के अंतर्गत श्री गोपेश्वर विद्यापीठ के हट्स का निरीक्षण अनेक शख्सियतों द्वारा किया गया। सबसे पहले 4 जनवरी को रात्रि में शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला विद्यापीठ के स्काउट्स की हट में पधारे। 6 जनवरी को स्काउट व गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विमला डुकवाल, 07 जनवरी को बीकानेर मंडल के आयुक्त डॉ विजय शंकर आचार्य, पूर्व राज्य संगठन आयुक्त देवानंद पुरोहित, 1956 की जंबूरी में शामिल होने वाले वयोवृद्ध मांगीलाल सुथार, 08 जनवरी को संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर मंडल, राजकुमार शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, सुरेंद्र सिंह भाटी तथा 09 जनवरी को सी ओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित इत्यादि विद्यापीठ के हट्स में पधारे और स्काउट्स व गाइड्स का उत्साहवर्धन किया। इनके अलावा संयुक्त निदेशक ( कार्मिक), माध्यमिक शिक्षा, अरविन्द व्यास,घनश्याम स्वामी, सुगना राम चौधरी, घनश्याम व्यास, रामेश्वर मारू, आमना फातीमा, चंचल चौधरी, संतोष शेखावत, राजश्री माकड़, विद्या पारीक, रतना बिश्नोई, भवानीशंकर राजपुरोहित, भवानी बाणिया, बृजमोहन मारू, डूंगर सिंह, रामकिशन पन्नीवाल, विजेंद्र पन्नीवाल, डॉ. विनोद चौधरी, सुरेश कुमार, प्रताप दास, श्री वल्लभ पुरोहित, भंवरलाल नैण, विजय कृष्ण शर्मा, सुखराम चीनिया, अंजू शर्मा, रूपिका तिवाड़ी, निरंजन गुर्जर, रवि चौधरी इत्यादि ने भी विद्यापीठ के हट्स का अवलोकन कर बच्चों द्वारा बनाए गए गैजेट्स व साफ सफाई की सराहना की।
गिरिराज खैरीवाल