Bikaner Live

जिला कलेक्टर एवं न्यास अध्यक्ष ने जानी मसाला चौक निर्माण की प्रगति…
soni


बीकानेर, 18 जनवरी। जिला कलेक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को रवींद्र रंगमंच परिसर में निर्माणाधीन मसाला चौक का निरीक्षण किया। उन्होंने इससे संबंधित कार्य अगले 10 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसे बीकानेर के प्रमुख एवं परंपरागत खाद्य उत्पादों के विक्रय केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां 12 दुकानें बनाई गई हैं। उन्होंने यहां बैठक व्यवस्था, लाइव म्यूजिक कॉर्नर, पार्किंग और लोन तैयार करने संबंधी कार्यो की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि लाइव म्यूजिक कॉर्नर के माध्यम से बीकानेर के लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। यह शहरवासियों के मनोरंजन और खान-पान स्थल के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने यहां आवश्यक लाइटिंग करने और प्रवेश मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, तहसीलदार कालूराम, अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता एवं अधिशाषी अभियंता वंदना शर्मा मौजूद रहे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!