आज एनजीओ सलूक हेल्पिंग फाउंडेशन की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए लगाई जा रही सीईटी व एलडीसी की कोचिंग का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें एनजीओ सुलूक हेल्पिंग फाउंडेशन के संस्थापक गुलाम नबी ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से एनजीओ द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए संस्था की तरफ से कोचिंग क्लासेज लगाई जा रही है और गत 5 वर्षों में इस कोचिंग से लगभग 40 बच्चे विभिन्न राजकीय सेवाओं में चयनित हो चुके हैं और संस्था की तरफ से समय-समय पर कम शिक्षा वाले क्षेत्रों में विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल और काउंसलिंग के लिए सेमिनार और कई तरह के एजुकेशनल क्विज आयोजित किए जाते रहे हैं इसके अलावा नि:शुल्क कोचिंग में पढ़े सरकारी सेवाओं में चयनित संस्था के विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में संस्था के पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों दिलनवाज, रमजान भुट्टा, अरबाज अली, मुस्कान भाटी,करीना,मुस्कान पंवार, यासमीन, मुस्कान भाटी, तनवीर, साहिबा, शाइस्ता आदि ने यह बताया कि किस प्रकार एनजीओ सुलूक हेल्पिंग फाउंडेशन ने उनको सरकारी नौकरी लगने में मदद की और खूब अध्ययन के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री साजिद सुलेमानी कुरेशी पूर्व सदस्य केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड, भारत सरकार ने संस्था को जमीन के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की तथा संस्था को सरकार से जमीन आवंटित करवाने का आश्वासन दिया विशिष्ट अतिथि श्री मकसूद अहमद पूर्व महापौर बीकानेर ने बच्चों को पूरे मन से पढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा संस्था को हर संभव मदद का आश्वासन दिया कार्यक्रम में अब्दुल वाहिद नर्सिंग प्रिंसिपल पीबीएम हॉस्पिटल, बीकानेर मुफ्ती अशफाक साहब, पार्षद रमजान कच्छावा, अता हुसैन,डॉक्टर युसूफ अली, मोहम्मद अयूब, कुदरत अली चौहान ने भी बच्चों को मोटिवेट किया और एनजीओ कार्यकर्ता अलीशेर, अमन, रेहान, आबिद, साहिल, परवेज, उमर फारूक, नजर तंवर, जफर मास्टर, मुख्तयार सिसोदिया, मोहम्मद रफीक, रिटा. एएसएम, इमरान सिसोदिया, मुमताज अली चौहान, मोहम्मद रफीक रिटा. एएसएम, इमरान सिसोदिया, मुमताज अली चौहान, मोहम्मद सद्दीक आदि उपस्थित थे
सादर प्रकाशन संपादक महोदय जी