Bikaner Live

कर्मचारियों को आयकर में छूट सराहनीय सभी वर्गों का रखा ध्यान -सुरेश चंद्र खत्री
soni

बीकानेर 1 फरवरी 2023 केंद्रीय बजट 2023 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पेश किया जिस पर अब प्रतिक्रिया आने लगे है. इस बजट में नई कर व्यवस्था में बदलाव करते हुए ऐलान किया है. अब 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा.

सरकारी कर्मचारी सुरेश चंद्र खत्री ने बजट पर अपनी राय शुमारी देते हुए बताया की आयकर में छूट सराहनीय है सीनियर सिटीजन की एमआईएस लिमिट 4:50 लाख से 9 लाख करना बुजुर्गों की सेविंग लिमिट्स 15 लाख से 30 लाख करना और महिलाओं को 2 लाख तक की बचत पर 7.50पर्सेंट ब्याज देना की घोषणा को काफी सराहनीय कदम कहा जा सकता है बजट को संतुलित बताते हुए बताया कि बजट मैं सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है और खास तौर मध्यमवर्गीय सरकारी कर्मचारी सहित को बड़ी राहत दी है अन्नदाता वर्ग का भी ध्यान रखते हुए उनकी इनकम कोड दुगनी करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं! बजट में आने वाले साल के लिए प्रावधान जो किए गए हैं वह भारत की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेंगे और भारत आर्थिक रूप से समृद्ध होगा बजट पूर्णतय जनहित मैं है!

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!