Bikaner Live

मध्यम वर्ग का गोल्डन बजट – मोदी 2 का अंतिम पूर्ण बजट खुलकर योजनाओं पर एलोकेशन- सुधीश शर्मा चार्टर्ड अकाउंटेंट
soni

बीकानेर 1 फरवरी 2023 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज बजट संसद की पटल पर रखा और बजट पर आम आदमी की निगाहें लगी हुई थी नफा नुकसान का हिसाब किताब और देश के भविष्य की अगले 1 साल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया बीकानेर के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट सुधीश शर्मा द्वारा बजट की तारीफ करते हुए कहा की यह बजट मध्यम वर्ग का गोल्डन बजट – मोदी 2 का अंतिम पूर्ण बजट खुलकर योजनाओं पर एलोकेशन .सेना , रेल , कृषि एवं आधारभूत ढांचे पर पूरा फोकस . राज्यो को भी पूंजी गत खर्च बढ़ाने की सलाह , आयकर में नए रिजीम पर छूट , टैक्स स्लैब में बदलाव , अदिक्तम दर 42.5 percent से घटा कर 39 प्रतिशत . 50 नए एयरपोर्ट 140 नर्सिंग कॉलेज , एकलव्य विद्यालयों में 38000 शिक्षकों की भर्ती , कृषि में 40 लाख करोड़ , पूंजी गत खर्च के लिए 10 लाख करोड़ . महिलाओं और वरिष्ठ नागरिको को विशेष ब्याज दर . सब कुछ मध्यम वर्ग की झोली में.
Ca sudhish sharma

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!