पुलिस थाना नयाशहर व डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही
> अवैध हथियार (2 देशी पिस्टल, 11 जिन्दा कारतुस सहित 03 अभियुक्तो को किया
गिरफ्तार
आरोपीगणों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले सप्लायरों को किया नामजद
• गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से अवैध हथियारों के संबंध में गहन अनुसंधान जारी
आरोपीगणो से ओर भी अवैध हथियार बरामद होने की संभावना श्री योगेश यादव है जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में श्री अमित कुमार अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के नेतृत्व में श्री दीपचंद आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त नगर बीकानेर के निकट सुपरविजन में श्री वेदपाल पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नया हर व डीएसटी टीम ने अवैध हथियार की घर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम को इतला मिली की कुछ संदिग्ध हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घुमते रहते हैं व कुछ संदिग्ध शख्सों द्वारा बड़ी मात्रा में बाहर से हथियार लाकर बीकानेर शहर के आवारा किस्म के लड़को को हथियार सप्लाई करते हैं व सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते रहते है। बीकानेर में कई लोगो के पास अवैध हथियार है जो कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते है। उक्त विश्वसनीय सूचना को डीएसटी टीम द्वारा गहनता से विश्लेषण करते हुए उक्त संदिग्ध शख्सों के बारे में जानकारिया जुटाई जिससे यह तथ्य सामने निकल कर आया की उक्त कुछ शख्तों के पास अवैध हथियार है ।
टीम का कार्य
उक्त विश्वसनीय सूचना पर कार्य करते हुए जिला विशेष टीम व पुलिस थाना नयाशहर की
संयुक्त कार्यवाही।
प्रकरण नम्बर 01
विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि बाबूलाल मूण्ड पुत्र श्री करणाराम जाति जाट उम्र 25 वर्श निवासी तिलकनगर आद स्कूल के पास पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए पूगल रोड पुलिया के पास घुम रहा है तथा अवैध हथियार लिये हुए कोई भी वारदात को अंजाम दे सकता है उक्त सूचना थानाधिकारी नयाशहर को बताई
जिस पर जिला विशेष टीम व नया शहर थाना के हंसराज हैडकानि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए पूगल रोड पुलिया के पास पहुँच कर संदिग्ध गतिविधियों व संधिग्द लोगो पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना नयाशहर मय टीम द्वारा (कड़ी नजर बनाई हुई थी उक्त टीम को संदिग्ध शक्स बाबूलाल मूण्ड दिखाई दिया वह पुलिस टीम को देख कर वहा से भागने लगा जिस पर पुलिस टीम ने उसे मौका पर ही दबोच लिया उसके कब्जे से तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये च आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।
प्रकरण नम्बर 02.
विश्वसनीय सूत्रों से सुचना मिली थी कि मुके पुत्र श्री ओमप्रकाा जाति बिनोई उम्र 30 साल निवासी राणीसर बास पुलिस लाईन के पीछे पुलिस थाना सदर बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए मुर्गा ग्राउण्ड के अन्दर घूम रहा है तथा अवैध हथियार लिये हुए कोई भी वारदात को अंजाम दे सकता है उक्त सूचना थानाधिकारी नयाशहर को बताई जिस पर जिला विशेष टीम व नया शहर थाना के भी राम हैडकानि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए मुर्गा ग्राउण्ड पहुँच कर संदिग्ध गतिविधियों व संधिग्द लोगो पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना नयाशहर मय टीम द्वारा कड़ी नजर बनाई हुई थी उक्त टीम को संदिग्ध शक्स मुकेा बि नोई दिखाई दिया वह पुलिस टीम को देख कर वहा से भागने लगा जिस पर पुलिस टीम ने उसे मौका पर ही दबोच लिया उसके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। प्रकरण नम्बर 03.
विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि इन्द्रजीत उर्फ विराट भार्मा पुत्र मुनीराम भार्मा उम्र 22 साल जाति ब्राहम्ण निवासी गुसाईसर छोटा पुलिस थाना नापासर बीकानेर जो अवैध हथियार लिये हुए मूरलीधर व्यास कॉलोनी में जीवणनाथ जी की बगीची की तरफ जाने वाली रोड पर घूम रहा है तथा अवैध हथियार लिये हुए कोई भी वारदात को अंजाम दे सकता है उक्त सूचना थानाधिकारी नयाशहर को बताई जिस पर जिला विशेष टीम व नया शहर थाना के श्री रामगोपाल उनि मय टीम द्वारा गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही करते हुए मूरलीधर व्यास कॉलोनी में जीवणनाथ जी की बगीची की तरफ वाली रोड पर पहुँच कर संदिग्ध गतिविधियों व संधिग्द लोगो पर जिला विशेष टीम व पुलिस थाना नयाशहर मय टीम द्वारा कड़ी नजर बनाई हुई थी उक्त टीम को संदिग्ध शक्स इन्द्रजीत उर्फ विराट भार्मा दिखाई दिया वह पुलिस टीम को देख कर वहा से भागने लगा जिस पर पुलिस टीम ने उसे मौका पर ही दबोच लिया उसके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।
नोट:- अभियुक्तगणों से की गई पूछताछ के आधार पर यह तथ्य निकलकर सामने आया है कि अभियुक्तगणों को अनिल वि नोई गैंग के द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। अनिल बिनोई को पुलिस द्वारा नामजद कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, ताकी यह पता लगाया जा सके कि और किन किन लोगो को अवैध हथियार सप्लाई किये हैं के बारे में जानकारी प्राप्त की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम पत्ता-
101 बाबूलाल मूण्ड पुत्र श्री करणाराम जाति जाट उम्र 25 वर्श निवासी तिलकनगर आद
स्कूल के पास पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर।
02 मुकेश पुत्र श्री ओमप्रकाा जाति बि नोई उम्र 30 साल निवासी राणीसर बास पुलिस लाईन के पीछे पुलिस थाना सदर बीकानेर महीपाल चौधरी पुत्र रेंवतराम चौधरी निवासी नोखा रोड बाबा रामदेव नगर भीनासर ग्रामीण बीकानेर।
03 इन्द्रजीत उर्फ विराट भार्मा पुत्र मुनीराम भार्मा उम्र 22 साल जाति ब्राहम्ण निवासी गुसांईसर छोटा पुलिस थाना नापासर बीकानेर।
अभियुक्तगणों के विरूद्ध दर्ज प्रकरण-
01. बाबूलाल मूण्ड के विरूद्ध बीकानेर के अलग-अलग पुलिस थानों में कुल 05 मुकदमें दर्ज है। 02. अभियुक्त मुकेा के विरूद्ध अलग-अलग पुलिस थानों में कुल 03 मुकदमें दर्ज है। 03. अभियुक्त इन्द्रजीत उर्फ विराट के विरूद्ध अलग-अलग पुलिस थानों कुल 05 मुकदमें दर्ज है।
कार्यवाही व गिरफ्तार करने वाली टीम:- श्री दीपचंद आरपीएस, श्री वेदपाल पुनि श्री संजयसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, श्री नवनीत उनि थानाधिकारी पुलिस थाना गंगा हर श्री रामगोपाल उनि श्री रामकरण सउनि श्री कानदान हैडकानि, श्री दीपक यादव हैडकानि (साईबर सैल), श्री दिलीपसिंह हैडकानि (साईबर सैल), श्री सवाईसिंह हैडकानि, श्री महावीर हैडकानि, श्री भी राम हैडकानि, श्री हंसराज हैडकानि, श्री सूर्यप्रकाशाकानि, श्री देवेन्द्र कानि, श्रीराम कानि, श्री महेन्द्र कानि, श्री पुनमचन्द्र डीआर व श्री भवानी कानि, श्री संजय कानि, श्री रविन्द्र कानि, श्री मुनीराम कानि, श्री सुनील कानि, श्री कैला कानि पुलिस थाना नया ाहर की संयुक्त कार्यवाही ।
नोट:- उक्त कार्यवाही में श्री संजय सिंह उनि व श्री दीपक यादव हैडकानि की विश भूमिका रही ।