पुलिस थाना जेएनवीसी
वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर की सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले शराबियों के विरुद्ध ताबडतोड कार्यवाही
> श्रीमति शालिनी बजाज वृतअधिकारी वृत सदर के नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही। • शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 09 व्यक्तियों के विरुद्ध 60 पुलिस एक्ट के तहत की कार्यवाही।
बीकानेर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरंतर जारी रहेगी कार्यवाही।
वर्तमान में बढ़ रही नशे की प्रवृति व नशा कर विभिन्न अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधिक प्रवृति के लोगों व सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में धुत होकर सार्वजनिक शांति भंग करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु श्री योगेश यादव पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन में तथा श्री अमित कुमार बुढानिया आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के सुपरविजन में श्रीमति शालिनी बजाज आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के नेतृत्व में थाना जेएनवीसी से श्री महावीर प्रसाद पुनि थानाधिकारी श्री रोहिताश भारी एचसी श्री राकेश कानि. श्री राजेन्द्रसिंह कानि की टीम व श्री कासम अली उनि प्रभारी चेतक जाब्ता टीम ने थाना जेएनवीसी इलाके के विभिन्न शराब के ठेकों पवनपुरी, जयपुर रोड, व्यास कोलोनी के आसपास बेठकर शराब पीने व सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने वाले निम्न 09 व्यक्तियों राहुल बारिया
निवासी बांसवाडा, मनीष निवासी सुरतगढ़, रतनलाल निवासी नागौर, कालुराम निवासी जाखासर, चैनाराम
निवासी अम्बेडकर कोलोनी बीकानेर, श्यामलाल निवासी वल्लभगार्डन, रविन्द्र निवासी बल्लभगार्डन,
दुलीचंद निवासी हनुमानहत्था, संदिप निवासी देशनोक, इमरान निवासी सुभाष पुरा बीकानेर के विरुद्ध 60 पुलिस
अधिनियम के तहत कार्यवाही की वृत अधिकारी वृत सदर श्रीमती शालिनी बजाज ने बताया कि इस तरह की
कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।