Bikaner Live

बुद्ध पुनमसिंह की हत्या के आरोप में पुत्रवधू गिरफ्तार
soni

• रोड गाव की ढाणी में सो रहे वृद्ध की हत्या के मामले का पर्दाफाश •बुद्ध पुनमसिंह की हत्या करने वाली आरोपी पुत्रवधु गिरफ्तार

> आरोपिया ने रात्रि के समय अपने ससुर द्वारा शराब के नशे में गाली गलोच करने पर गुस्से में आकर लाठियों से उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी थी

> आरोपिया से पुलिस प्रकरण की घटना के बारे में पुलिस कर रही गहनता से पूछताछ-

घटना का विवरण दिनांक 02.02.2023 को जरिये टेलीफोन पुलिस थाना नोखा पर

सूचना मिली की पुनमसिंह पुत्र जस्सूसिंह राजपूत निवासी रोठा विष्णुनगर कोलानी रोड़ा बने मकान में मृत पता है जिसकी किसी ने मारपीट कर हत्या कर दी है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही वृताधिकारी नोखा श्री भवानीसिंह इन्दा आरपीएस धानाधिकारी गोखा श्री ईश्वर प्रसाद पुनि मय टीम द्वारा प्रकरण के घटनास्थल वाणी मृत गाय रोड़ा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल को सुरक्षित किया गया। उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में अवगत करवाया जाकर प्रकरण की घटना के संबंध में आसूचना संकलित कर आरोपीगण की तलाश प्रारम्भ की गई एफएसएल टीम व डॉग स्वायड से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया जाकर साक्ष्य संकलित किये गये। मृतक पुनम की लाश का सीएचसी नोखा से पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाथ मूतक के वारिसान के सुपुर्द की गई। घटना के संबंध में मृतक पुनमसिंह के भाई करणीसिंह पुत्र जस्सूसिंह जाति राजपूत निवासी रोड़ा की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री ओमप्रकाश आइपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार व श्री अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृत्ताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा श्री ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीगण की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में गुप्त रूप से आसूचना संकलित की गई। प्रकरण में अनुसंधान व संकलित सहयो से वृद्ध पुनमसिंह को हत्या उसकी बहु द्वारा ही किये जाने का संदेह होने पर मेरी कवर पत्नी हड़मानसिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी विष्णुनगर रोडा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। अनुसंधान से आरोपिया भवरी कर द्वारा अपने मृतक पुनमसिंह की हत्या करना प्रमाणित पाया जाने पर आरोपिया मेरी कवर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपिया से घटना के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं।

घटना का कारण

मृतक पुनमसिंह के दो पुत्र है जो शादी सुदा हैं तथा सभी एक ही

घर में रहते हैं। पुनमसिंह की पत्नी की काफी साल पहले मृत्यु हो गई थी। पुनमसिंह

शराब का नशा करता है तथा शराब के नशे में गाली गलोच करता था जिससे पुनमसिंह

की पुत्रवधु नवरी कंवर पत्नी मानसिंह नाराज रहती थी दिनांक 01.02.2022 को रात्रि

को भी पुनमसिंह द्वारा शराब के नशे में गाली गलोच करने पर उसकी पुत्र भंवरी कवर

गुस्सा हो गई तथा भंवरी कंवर ने लाठी लेकर पुनमसिंह के कमरा में जाकर कमरा अंदर

से बंद कर वृद्ध पुनमसिंह के चारपाई पर साते हुए के उपर लाठियों से जानलेवा हमला

कर मारपीट कर दी तथा उसके बाद स्थय दूसरे कमरा में जाकर सो गई। पुनमसिंह के

गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:-

1. भवरी कवर पत्नी हडमानसिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी विष्णुनगर रोडा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर सर्व श्री ईश्वर प्रसाद पुन, भोलाराम उनि सीताराम उनि (प्रो.) सौभाग्यसिंह

पुलिस टीम

सुनि गोविन्दसिंह सुनि बलवानसिंह हैड कानि कैलाश बिश्नोई कानि

बलवीर कानि राजय कानि गणेशाराम डीआर जितेन्द्र बोहरा कानि जितेन्द्र

कानि, श्रीमती संतोश घर, श्रीमती निर्मल मकान, पुलिस थाना नोखा,

कार्यालय

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!