चित्तौड़गढ़ गायत्री शक्ति पीठ में आयोजित हुआ राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सेवा सम्मान समारोह।
भारतीय संस्कृति व अध्यात्म उत्थान संस्थान शांतिकुंज हरिद्वार व राज्य इकाई द्वारा चित्तौड़ गढ़ में भरतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सहयोग करने हेतु व अपने क्षेत्र में शिक्षा, संस्कृति व विद्यार्थीयो के विकास हेतु कार्य करने के लिए राज्य भर के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बीकानेर की शिक्षिका साहित्यकार मोनिका गौड़ व शिक्षिका सामाजिक कार्यकर्ता पूनम जोशी को प्रमाण पत्र शाल देकर सम्मानित किया गया।
भारतीय संस्कृति ज्ञान के बीकानेर के प्रभारी देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि शक्तिपीठ द्वारा राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के नाम मांगे गए थे और प्राप्त नामों में से चुनिंदा शिक्षकों को चयनित किया गया I जिसमे बीकानेर की मोनिका गौड़, पूनम जोशी , नारायण सारस्वत, अभिषेक खत्री व नारायण सारस्वत का नाम भी आगे भेजा गया था।।
कार्यक्रम में शांति कुंज हरिद्वार के अधिकारियों सहित राज्य भर से पधारे छात्रों, अध्यापको व नगर के गण मान्य लोगो की उपस्थिति रही।
साथियो के मिले इस राज्यस्तरीय सम्मान पर मनीषा आर्य सोनी, जगदीश शर्मा , मनीष गौड़, भगवती प्रसाद गौड़, सविता गौड़ ,रवि पुरोहित, लावण्या शर्मा, आनंद तंवर, वीणा तंवर, नसीम भाटी ने प्रसन्नता व्यक्त की।