Bikaner Live

माघी पूर्णिमा : आञ्जनेय कुंज में बालाजी मूर्ति की स्थापना :सर्व समाज ने लवाजमे संग निकाली शोभा यात्रा : बरसा भक्ति रस
soni

जयपुर (नि.सं .) माघी पूर्णिमा पर राजधानी जयपुर के आञ्जनेय कुंज में सैकड़ों महिला पुरुषों द्वारा लवाजमे के साथ गाजे बाजे से शोभायात्रा निकाली गई । भव्य यज्ञ , मूर्ति स्नान व अन्य आयोजनों के साथ बालाजी महाराज की विशाल मूर्ति की स्थापना विद्वान पंडित मनोज शास्त्री व उनकी टीम द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महंत छगनदास जी महाराज द्वारा की गई । यह जानकारी देते हुए युवाचार्य दीपेश मोदी ने बताया कि शोभा यात्रा में मंगलगान गाती हुई महिलाएं नृत्य करते हुए सहर्ष इस यात्रा में शामिल हुई । इसके पश्चात शक्तिपीठ झंडारोहण के साथ भक्त जनों ने भाग लिया, पूर्णाहुति के बाद 251 दीपों से महाआरती के बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ जहां सामूहिक प्रसादी का सबने एक साथ आनंद लिया । ज्ञातव्य रहे कि आञ्जनेय कुंज में स्वयं बालाजी विराजमान रहते हैं तथा जात्रियों के संकट हरण करने के लिए महंत छगनदासजी उनकी बालाजी के समक्ष अर्जी लगाते हैं जिससे शैनैः शैनै : भक्तों के संकट दूर होते हैं और आस्था का रूप लेती भीड़ निरंतर बढ़ती ही जा रही है ।
इस अवसर पर समाजसेवी एडवोकेट राजेन्द्र मोदी ने बताया कि एडवोकेट अशोक जैन, अमृत शिवा के संपादक देवेंद्र मक्कड़, रमन अग्रवाल, मृदुल पत्रिका के संपादक लीलाराम बुडगाया , हरियाणा के मनीष विजया खत्री, बीकानेर के अजय मोदी, नोखा के भवानी शंकर मोदी, राजगढ़ के आस्करण मोदी, श्रीडूंगरगढ़ से सत्यनारायण शिवप्रकाश मोदी, इंदौर से प्रमुख जजमान दीपक शर्मा, जयपुर के ही देवेंद्र सोनी, श्याम जांगिड़, अमित जैन , प्रमुख समाजसेवी व नेत्री श्रीमती कंचन जांगिड़ आदि सैंकड़ों भक्तजनों ने सपरिवार हिस्सा लिया । इससे पूर्व राजगढ़ मूल के सम्पूर्ण रायमलानी – मोदी परिवार ने शांति बाग स्थित मार्बल मंडी वाले बालाजी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की जहां रतन – राजेन्द्र मोदी ने बालाजी को ध्वजा नारियल माला पान सुपारी अर्पित कर धूप दीप नैवेद्य के साथ जोत कर सवामनी का भोग लगाया । इस अवसर पर राष्ट्रीय प्राइड अवार्डेड श्रीमती कांता मोदी, इति मोदी, व संपूर्ण मोदी परिवार उपस्थित रहा । मंदिर के महंत मुकेश शर्मा ने बताया कि यहां आस्था के साथ धोक लगाने वालों की मन्नत बाबा स्वयं पूरी करते हैं, फलस्वरूप जैसे जैसे भक्तों की कतार लगातार बढ़ती जा रही है वैसे वैसे सवामनी का प्रसाद चढ़ाने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है ।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!