Bikaner Live

महिलाओं को वर्क फ्रॉम हॉम से मिलेगा स्व-रोजगार…
soni

जीनियस पे डॉट इन प्राईवेट लिमिटेड चूरू की तरफ से हमारी नारी भूमि आवास योजना व राजस्थान सरकार के वर्क फ्रॉम होम योजना में रजिस्टर्ड महिलाओं का चुरू में शानदार सेमीनार हुआ जिसमें 200 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया । कम्पनी डायरेक्टर मुकेश कुमार ने कम्पनी के प्रोजेक्ट के बारें में विस्तार से बताया और स्व-रोजगार शुरू करने की रूपरेखा पर प्रकाश डाला ।
जल्द ही कम्पनी अपने एडवाइजर को पैकिंग व मैकिंग का काम शुरू करवाएंगी जिसमें शामिल होंगे – झाडू बनाना, मसाला पैकिंग, साबुन, सर्फ़ बनाना, अगरबती बनाना इत्यादि। साथ ही बच्चों को सफल बनाने के लिए आधुनिक शिक्षा नीति योजना पर भी विस्तार से व्याख्या की गई ।कम्पनी कॉ-फाउंडर मिस पूनम व सीनियर मैम मिस रिया जांगिड ने अतिथिगण व एडवाइजर महिलाओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया । अतिथिगण बाल विकास विभाग रतनगढ़ से श्रीमती कमला प्रजापत, योगिता प्रजापत व मनीष कुमार आर्टिस्ट सीकर ने अपने विचार व्यक्त कर हमारी नारी भूमि आवास योजना को महिलाओं के लिए सराहनीय कार्य बताया ।
कार्यक्रम में कम्पनी टीम महेशराज, प्रवीण दानोदिया, आदित्य, मैम भारती व मैम प्रियंका ने अपनी भागीदारी निभाई ।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!