Bikaner Live

राजस्थान में मौसम रहेगा साफ,गर्म होने लगे दिन
soni


बीकानेर,राजस्थान में अब मौसम साफ होने लगा है, जिसके चलते ठंड का असर कम होने लगे हैं. वहीं, दिन में मौसम गर्म होने लगा है. लगभग 3 दिनों से पारा 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 फरवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और धीरे-धीरे तापमान और बढ़ेगा. इससे राज्य में सर्दी का असर कम होने लगेगा._

*_मौसम विभाग ने दिया अपडेट_*
_मौसम विभाग के मुताबिक, कोटा, बूंदी, बाड़मेर, गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर, और जयपुर का रात का तापमान 10 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है, इससे इन इलाकों में तेज धूप खिलने साथ सर्दी से राहत मिलने लगी है. वहीं, कल सबसे ज्यादा 31.9 डिग्री पारा बाड़मेर में दर्ज किया गया._

*_राजधानी जयपुर का हाल_*
_वहीं, अगर राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो दिन-रात का तापमान बढ़ने से लोगों को सर्दी से राहत मिलने लगी है. जयपुर में कल का तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, अब सर्द हवाओं और सर्दी का असर कम होने लगा है, जिससे लोगों को राहत मिलने लगी है. वहीं, हनुमानगढ़ और गंगानगर में भी पारा बढ़ने लगा है._

10 फरवरी तक रहेगा मौसम शुष्क_*
_मौसम विभाग के अनुसार, इस महीने की 10 तारीख तक पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके चलके अच्छी धूप खिलेगी और दिन के तापमान में 28 डिग्री से 32 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएंगी._

*_फिर हुआ था पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय_*
_बता दें कि एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बिल्कुल बदल गया है, जिसके चलते लोगों को दिन में सर्दी से राहत मिल गई है, लेकिन अभी भी सुबह और शाम में सर्दी का असर बना रहेगा।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!