बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने अवगत करवाया कि दिनांक 09.03.2023 को राज्य सरकार द्वारा सात मंत्रियों जिसमें विधिमंत्री शांतिलाल धारिवाल व अन्य मंत्रिमण्डल के मंत्रीगणों एवं जोधपुर एवं जयपुर की दार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की गठित कमेटी की वर्चुअल बैठक आयोजि की गई थी जिसमें दिनांक 15.03.2023 से विधानसभा में एडवोकेट्स प्रोटेक्शन बिल पेश करने के राज्य सरकार के सकारात्मक निर्णय पर दिनांक 13.03.2023 को प्रस्तावित विधानसभा का घेराव स्थगित किया गया तथा सम्पूर्ण राजस्थान की बार संघों के प्रतिनिधियों के निर्णयानुसार दिनांक 21.03.2023 तक बिल विधानसभा में पारित किया जाता है तब तक अधिवक्ता स्वैच्छिक रूप से न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया जाना तय हुआ है उसी के अनुसरण में बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा भी दिनांक 13.03.2023 से 21.03.2023 तक कार्य बहिष्कार कर आन्दोलन जारी रखा जा रहा है तथा यह भी बताया कियदि दिनांक 21.03.2023 को बिल विधानसभा में पारित नहीं किया जाता है तो राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन, बीकानेर के तत्वावधान में संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा संयुक्तरूप से आंदोलन का स्वरूप जारी किया जायेगा तब तक अधिवक्तागण स्वैच्छिक रूप से अदालतों में उपस्थिति नहीं देंगे। साथ ही कहा कि बार एसोसिएशन, बीकानेर के निवेदन पर बीकानेर के संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ने अपने दिये आश्वासन को पूरा करते हुए बीकानेर कचहरी परिसर में बन्द पड़ी पुलिस चौकी को पुनः चालू करवा दिया है तथा उसमें पुलिस जवानों को भी तैनात करवा दिया है।
अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने आगे यह भी बताया कि बीकानेर की पूर्व राजमाता श्रीमती सुशीला कुमारी जी के दिनांक 11.03.2023 को देहावसान हो गया तथा राजमाता श्रीमती सुशीला कुमारी जी की दीवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने हेतु आज दिनांक 13.03.2023 को समय 12.30 बजे बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल, नई कोर्ट परिसर बीकानेर में शोक सभा रखी गई है जिसमें अधिवक्तागण ने उपस्थित होकर राजमाता श्रीमती सुशीला कुमारी जी की दीवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा अधिवक्ता मोतीसिंह राठौड़ ने राजामाता का जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। शोक-सभा में कुलदीप शर्मा, मुमताज अली भाटी, विवेक शर्मा, कमलनारायण पुरोहित, करण सिंह तंवर, रिशाल सिंह राठौड़, दामोदर शर्मा, सुरेश श्रीमाली, शिवपाल सिंह राठौड़, हितेश कुमार छंगाणी, मोतीसिंह राठौड़, पवन कुमार स्वामी, गिरीराज सिंह भाटी, सन्दीप सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, मनोज विश्नोई व आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने आज अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, सचिव हितेश कुमार छघाणी, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, अशोक भाटी, सुखदेव व्यास,प्रवक्ता अरविंद सिंह शेखावत, आईटी सेल प्रभारी जयदीप सिंह, प्रदीप हर्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष मदन सुरोलिया, पवन कुमार स्वामी, सह सचिव मनोज बिश्नोई अलाय, शांति शर्मा, कोषाध्यक्ष आशु पारीक, सह कोषाध्यक्ष जी लक्ष्मण कुमार नायक के सहित परामर्श दात्री गण सदस्य के रूप में कुलदीप कुमार शर्मा,धन्ने सिंह, शंकर लाल हर्ष सहित 93 अधिवक्ताओं को शामिल किया तथा साथ ही महिला विंग की विभिन्न समितियों का गठन कर जल्दी प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया