Bikaner Live

“बीकानेर हुआ भगवामयम” हिंदू नव वर्ष के मौके पर हिंदू जागरण मंच की ओर से धर्म यात्रा का भव्य महाआरती आयोजन…
soni

बीकानेर। शहर में बुधवार को हिंदू नव वर्ष के मौके पर हिंदू जागरण मंच की ओर से धर्म यात्रा का आयोजन किया गया। शाम को एमएम ग्राउंड से रवाना हुई धर्म यात्रा शहर के अनेक मार्गों से होती हुई जूनागढ़ पहुंची। जहां महा आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के एवं गांव से जूनागढ़ तक पूरा शहर केसरिया साफे लगाए युवाओं से भरा नजर आ रहा था। धर्म यात्रा में हजारों की संख्या में युवा नाचते गाते पैदल चल रहे थे। वहीं बाइक पर सवार युवाओं के चौपहिया वाहनों में भी बड़ी संख्या में लोग धर्म यात्रा में शामिल हुए। इस बार पुलिस की मुस्तैदी कुछ ज्यादा ही नजर आई और बीकानेर में हनुमानगढ़ गंगानगर और चूरू से भी पुलिस के जवान और अधिकारी बुलाए गए। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान नजर आ रहे थे। इसके अलावा पुलिस जवानों ने रास्ते में कई जगह वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करते के जरिए नजर रखी। धर्म यात्रा के पूरे रास्ते में ड्रोन से वीडियोग्राफी करते हुए मॉनिटरिंग की गई। धर्म यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी भागीदारी देखने को मिली और पिछली बार की तुलना में एक बार महिलाओं और युवतियों की संख्या ज्यादा नजर आई। धर्म यात्रा में रास्ते भर लोगों ने पैदल चल रहे लोगों का स्वागत किया और इस दौरान कई जगह फूलों की बरसात की गई।

दलित वाल्मीकि नेता सोहन जी चांवरिया की सेवा को आज हिंदू जागरण मंच के सर्वेसर्वा जेठानंद जी व्यास और एडवोकेट शेलेश गुप्ता ने सराहनीय कार्य बताया…

धर्म यात्रा में सांप्रदायिक सौहार्द का नजारा भी देखने को मिला। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने दाऊजी मंदिर के पास फूलों की बौछार करते हुए धर्म यात्रा का स्वागत किया।

भारतीय नव वर्ष के अवसर पर निकाली गई धर्म यात्रा के स्वागत के लिए केईएम रोड पर डागा बिल्डिंग के आगे भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह और उनके समर्थकों ने स्वागत कार्यक्रम रखा । शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा और इत्र की बारिश की गई । ढोल नगाड़े बजाकर यात्रा का स्वागत किया ।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
21:54