Bikaner Live

ऊर्जा मंत्री ने सीएचसी गडियाला में नवनिर्मित वार्ड का किया लोकार्पण…
soni

ऊर्जा मंत्री ने सीएचसी गडियाला में नवनिर्मित वार्ड का किया लोकार्पण
सवा चार वर्षों में गांव गांव तक सुलभ हुई चिकित्सा सेवाएं : श्री भाटी
बीकानेर, 26 मार्च। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गडियाला में 30 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित 20 बैड के वार्ड का उदघाटन किया।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पिछले सवा चार वर्षों में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया है। कुछ समय पूर्व तक यहां चिकित्सा सुविधाओं की कमी थी। उन्होंने कहा कि आज ऐसा कोई क्षेत्र वंचित नहीं है, जहां उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं ना हों। उन्होंने कहा कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 2018 से पहले तक एक भी राजकीय कॉलेज नहीं था, यहां 8 राजकीय कॉलेज खोल दिए हैं। उन्होंने कहा कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को विकसित क्षेत्र के रूम में अपनी पहचान मिले, इसके लिए वे सतत प्रयासरत हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हाल ही के बजट में लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार दिया है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक इलाज की फ्री की व्यवस्था की है। चिरंजीवी योजना में अब जटिल से जटिल रोगों का उपचार निशुल्क हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस बजट में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट और कृषि उपभोक्ताओं को दो हजार यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। उन्होंने बताया कि कोलायत में ट्रोमा सेंटर का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा। कोलायत में सड़कों का जाल बिछा दिया है, जो सड़कें शेष रही हैं, उनका निर्माण भी चरणबद्ध तरीके से करवाया जाएगा।
सरपंच रामेश्वर भूतडा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के लिए बजट दिलाने, पेयजल व्यवस्था में सुधार, विद्युत विभाग का जेईएन का पद सर्जित करवाने ,कृषि के लिए अलग से फीडर स्थापित करवाने की मांग की।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. उमाशंकर यादव ने बताया कि सीएचसी गड़ियाला के ओपीडी एवं इनडोर मरीजों भार देखते हुये इस नवनिर्मित वार्ड से क्षेत्र के लगभग पचास हजार से अधिक लोगों की बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मिलेंगी।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र गडियाला में प्रतिमाह लगभग 7500 ओपीडी एवं 300 इनडोर एवं 60 प्रसव होते हैं। इनडोर के 85 प्रतिशत मरीज चिरंजीवी योजना से लाभावित हो रहे हैं तथा संस्थान पिछले लगातार दो माह में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में जिला स्तर अव्वल रहने के कारण पुरस्कार प्राप्त किया है।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर डॉ. मो. अबरार पंवार, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार जैन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूर्यदेवसिंह, डॉ. चन्द्रकला चौधरी एवं हॉस्पीटल स्टाफ मदनलाल पालीवाल, मनीषराज, शशि कुमार व्यास, रणवीरसिंह, आईदानसिंह, किरण देवी, सुलोचना, बलविन्द्र कौर, अमरजीत कौर, ललित कुमार, प्रकाश लीलावत एवं समस्त स्टॉफ ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर गडियाला सरपंच रामेश्वर भूतड़ा, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, पंचायत समिति सदस्य मदनलाल पुरोहित,अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम राजेन्द्र सिंह मीना, डा.उमा शंकर यादव यह सिंह, मदन चौहान, सुनील गोदारा आदि अतिथि के रूप उपस्थित थे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group