02 शातिर नकबजन गिरफ्तार
> पुलिस थाना कोटगेट की कार्यवाही
> रात्रि में घरो में नकबजनी करने वाले 02 शातिर नकबजनो को किया गया गिरफ्तार > गिरफ्तार शुदा नकबजनो से गहनता से अनुसंधान जारी
प्रकरण का विवरण:- दिनांक 29.03.2023 को परिवादी श्री गोपीराम पुत्र नारायण जाति वाल्मिकी उम्र 27 साल निवासी रामदेव जी मंदिर के पास बान्दरा बास गोगागेट बीकानेर ने रिपोर्ट दी की रात्री में किसी अज्ञात चोरों ने हमारे घर से नकदी, चांदी का सामान व घर का अन्य सामान चोरी कर लिया हैं की रिपोर्ट पर थाना कोटगेट पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश श्री वेदपाल सहायक उप निरीक्षक के सुपुर्दकी गई।
कार्यावाहीः- जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम (आईपीएस) व श्री हरि शंकर आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के निर्देशानुसार वृताधिकारी वृत नगर बीकानेर श्री दीपचन्द आरपीएस के सुपरविजन में श्री गोविन्द सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर घटनास्थल का निरीक्षण कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो अज्ञात नकबजनों को चिन्हित कर तलाश शुरु की गई तथा मुखबीर की इतला पर चिन्हित दोनों नकबजनों को दस्तयाब कर कोटगेट थाना की टीम द्वारा पुछताछ की गई तो रामदेव जी मंदिर के पास घर में नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया जिस पर दोनों सातिर नकबजनों, विनोद चांगरा पुत्र ओमप्रकाश जाति वल्मिकी उम्र 21 साल निवासी बान्दरा बास पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर व सावन उर्फ लालू पुत्र रामस्वरुप जाति वाल्मिकी उम्र 19 साल निवासी बान्दरा बास पीएस कोटगेट जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा नकबजनों से थाना कोटगेट टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
कार्यवाही करने वाली टीम:-
1. श्री गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोटगेट बीकानेर। 2. श्री वेदपाल सउनि पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर।
3. श्री सुनील कुमार यादव हैडकानि 182 पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।
4. श्री विजय कुमार कानि 873 पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर । 5. श्री सत्यपाल कानि 1322 पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर।
6. श्री नरेश कुमार कानि 1290 पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर।