> पुलिस थाना जामसर की कार्यवाही
> 30400 अवैध नशीली टेबलेट्स परिवहन करते आरोपी कालासिंह गिरफ्तार
> अवैध नशीली टेबलेट्स परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार जब्त >> • गिरफ्तार शुदा आरोपी से अवैध नशीली टेबलेट्स बाबत गहन अनुसंधान जारी
श्री ओमप्रकाश आई पी एस महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर, तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करी पर रोक हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व अभियान को सफल बनाने हेतु श्री सुनील कुमार आर पी एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री नोपाराम भाकर आर पी एस वृताधिकारी लुनकरणसर जिला बीकानेर द्वारा भी समय-समय पर निर्देशित किया जा रहा था।
जिस पर अभियान के दोरान लगातार कार्यावाही करते हुए थानाधिकारी श्री इन्द्र कुमार पु. नि. ने विशेष टीम का गठन कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर कार्यावाही हेतु आसुचना संकलन की गई व इलाका थाना मे निरन्तर गस्त व नाकांबदी की गई दोराने नाकांबदी आज दिनांक 01.04.2023 को एक कार को चैक किया गया तो उसमे से 30 हजार 4 सो अवैध नशीली टेबलेट्स बरामद हुई व शक्स कालासिह पुत्र मोहन सिह उम्र 30 साल निवासी गली नम्बर 06 बाबा बचित्रसिंह गुरूद्वारा के पास मोहल्ला आनन्दपुर फजिल्का, पुलिस थाना सीटी फाजिल्का (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया जिस पर प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
टीम सदस्य
1. श्री इन्द्र कुमार पुनि
2. श्री आनन्द सिंह एचसी 10
3. श्री अनिल कुमार कानि 1383
4. श्री रामनिवास कानि 1394
5. श्री कालुराम कानि 1970
6. श्री अजय सिंह कानि 456
7. श्री रामपाल डीआर कानि 643