Bikaner Live

4 अप्रेल को अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय का घेराव स्थगित- भाटी
soni


*अति. मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता ने दिनांक 08.04.2023 तक नलकूप निर्माण कार्य चालू करने का दिया लिखित आश्वासन*

बीकानेर । पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बीकानेर को पत्र लिखकर पंचायत समिति बीकानेर के ग्राम केसरदेसर बोहरान में पूर्व में बने नलकूप खराब होने व पानी के संकट के कारण विभाग द्वारा नया नलकूप स्वीकृत करके कार्य स्थल पर कार्य भी शुरू किया। स्वीकृत नया नलकूप केसरदेसर बोहरान के नाम से स्वीकृति थी, बिना आदेश को निरस्त किए पड़ौसी गांव केसरदेसर गंगागुरान में कार्य शुरू करने के कारण पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने ग्रामीणों के साथ दिनांक 04.04.2023 को अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी।

जिसके बाद आज दिनांक 03.04.2023 को *अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग से बरसलपुर हाऊस में केसरदेसर जाटान व बोहरान के ग्रामीणों के समक्ष हुई वार्ता के बाद* अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा केसरदेसर बोहरान में पेयजल समस्या के निराकरण के लिये नये नलकूप निर्माण हेतु दिनांक 08.04.2023 तक मशीन लगाकर कार्य चालू करने का लिखित आश्वासन देने के बाद पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने दिनांक 04.04.2023 को होने वाला अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय का घेराव 8 अप्रैल तक स्थगित किया जाता हैं।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!