Bikaner Live

गैंगस्टरों व बदमाशों से तालुक रखने एवं उन्हें सोशल मीडिया पर फोलो करने वाले 05 गिरफ्तार
soni

पुलिस उप अधीक्षक लुनकरनसर द्वारा की कार्यवाही

• सोशल मीडिया पर गैंगस्टरो व बदमाशो से तालुक रखने वालो को फोलो करने वाले 05

गिरफ्तार

आपराधिक प्रवृति के लोगो को फोलो करने तथा हथियारो के साथ फोटो अपलोड

करने वालो के विरुध की जावेगी कार्यवाही

> बीकानेर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी जारी

श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर एवं जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम (आईपीएस) द्वारा संगठित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन हण्टर के तहत श्री सुनील कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के निर्देशन में श्री नोपाराम भाकर आरपीएस वृताधिकारी लूनकरनसर द्वारा वृत स्तर पर टीम का गठन किया जाकर गैंगस्टरों व बदमाशों से सम्पर्क रखने वाले पांच

व्यक्तियों को दस्तयाब कर शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया जाकर गैंगस्टरों से सम्पर्क रखने के संबंध में गहनता से पुछताछ की गई। दिनांक 02.04.2023 को श्री नोपाराम भाकर आरपीएस वृताधिकारी लूणकरणसर के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना लूणकरणसर, जामसर, महाजन व कालू मय जाप्ता की संयुक्त टीम गठित की जाकर विभिन्न गैंगस्टरों व बदमाशों से सम्पर्क रखने व फॉलो करने वाले 1. सोनुसिंह पुत्र प्रहलादसिंह जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी वार्ड नम्बर 20 लूणकरणसर पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर, 2 सद्दाम हुसैन पुत्र नवाब अली जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी चक 275 आरडी लूणकरणसर पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर 3. सुनील ओझा पुत्र श्री मदनलाल औझा जाति ब्राहम्ण उम्र 31 साल निवासी चौधरी कॉलोनी लूणकरणसर पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर, 4. राकेश पुत्र गोपालराम जाति जाट निवासी सुरनाणा पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर व 5. सुनील विश्नोई पुत्र श्री सुभाशचन्द जाति बिश्नोई उम्र 31 साल निवासी चक 272 आरडी उदाणा पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर को दस्तयाब कर गैंगस्टरों व बदमाशों से सम्पर्क के संबंध में पुछताछ की गई है तथा शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया जाकर पाबंध करवाया जा रहा है।

नाम पता गैरसायल:-

1. सोनुसिंह पुत्र प्रहलादसिंह जाति राजपुत उम्र 29 साल निवासी वार्ड नम्बर 20 लूणकरणसर पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर। 2. सद्दाम हुसैन पुत्र नवाब अली जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी चक 275 आरडी लूणकरणसर पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर।

3. सुनील ओझा पुत्र श्री मदनलाल आझा जाति ब्राहम्ण उम्र 31 साल निवासी चौधरी कॉलोनी लूणकरणसर पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर। 4. राकेश पुत्र गोपालराम जाति जाट निवासी सुरनाणा पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर।

5. सुनील बिश्रोई पुत्र श्री सुभाशचन्द जाति बिश्नोई उम्र 31 साल निवासी चक 272 आरडी उदाणा पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर

बीकानेर पुलिस युवाओं से अपील करती है कि वो अपराधियों को अपना आदर्श नहीं बनाए तथा ना ही उन्हे सोशल मिडिया पर फॉलो करे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!