Bikaner Live

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किया 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास, दो जीएसएस का किया लोकार्पण
soni

*मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किया 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास, दो जीएसएस का किया लोकार्पण*

*ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने की अध्यक्षता*

*वर्चुअल कार्यक्रम में आईटी सेंटर से जुड़े उच्च शिक्षा मंत्री श्री भाटी*

बीकानेर, 17 जुलाई। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के शुभारंभ एवं ऊर्जा विभाग के विभिन्न ग्रिड सब स्टेशनों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी सेवा केंद्र से उच्च शिक्षा मंत्री श्री भँवर सिंह भाटी, जिला प्रमुख श्री मोडाराम मेघवाल, जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता ए के गोयल, उपनिदेशक कृषि (प्रसार) कैलाश चौधरी सहित विभिन्न अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भागीदारी निभाई।https://youtu.be/EnyjY-Tx858

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का शुभारंभ किया।

वहीं राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम द्वारा 25.53 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा लखासर में 1.40 करोड़ और जेगला में 1.45 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 33/11 केवी सबस्टेशन का लोकार्पण किया।

*शिलान्यास स्थल पर जुटे अनेक लोग*

मुरलीधर व्यास कॉलोनी के गेमना पीर रोड पर बनने वाले 132 केवी जीएसएस के शिलान्यास समारोह में राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, अरुण व्यास, देवेन्द्र बिस्सा, पार्षद शिव शंकर बिस्सा, श्रवण रंगा, धनपत चायल, विक्की चड्ढा, सुरेश व्यास, मुरली रामावत, जीतू जोशी, पुरूषोत्तम रंगा, जेठाराम, पार्षद रमजान, ताहिर हुसैन, अमित चूरा, गणेश मोहन व्यास, मेघराज व्यास, वसीम फिरोज, राजू देवी व्यास, मुमताज बानो, जावेद परिहार, श्रीलाल व्यास, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता आलोक निर्वाण, पूर्णेन्दु पारीक, सहायक अभियंता मनोज कौशिक, भारत भूषण और कनिष्ठ अभियंता शुभम गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

——

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!