जिला कलक्टर ने देर रात किया शहर का सघन दौरा*
रोड लाइट्स की देखी व्यवस्था
*रोड लाइट्स मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त होंगे प्रभारी अधिकारी*जिला कलक्टर ने देर रात किया शहर का सघन दौरा*
*रोड लाइट्स की देखी व्यवस्था**रोड लाइट्स मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त होंगे प्रभारी अधिकारी*बीकानेर, 17 जुलाई। शहर की सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार देर रात शहर का सघन दौरा किया। उन्होंने कुछ दिन पूर्व भी शहर की स्ट्रीट लाइट्स की स्थिति देखी थी तथा अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देशित करते हुए, समय-समय पर इनका निरीक्षण करने को कहा था। इसके तहत शनिवार को भी नगर निगम, नगर विकास न्यास और बीकेईएसएल के अधिकारियों के साथ शहर के सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों का अवलोकन किया। उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर से दुर्गादास सर्किल, दीनदयाल सर्किल, उरमूल सर्किल, श्रीगंगानगर रोड, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, कोठारी अस्पताल, पूगल फांटा, पूगल रोड ओवरब्रिज, जैसलमेर रोड, नगर निगम रोड, जूनागढ़, अंबेडकर सर्किल, रानी बाजार ओवर ब्रिज, रानी बाजार चौराहा, गोगागेट, रामरतन कोचर सर्किल, सिने मैजिक रोड, औद्योगिक क्षेत्र रेलवे क्रॉसिंग, नागणेचीजी मंदिर, मेडिकल कॉलेज सर्किल, पंचशती सर्किल, व्यास कॉलोनी मेन रोड, मूर्ति सर्किल, जेएनवी थाना रोड, सोफिया स्कूल, जयपुर रोड, हल्दीराम प्याऊ, म्यूजियम सर्किल आदि क्षेत्रों का सघन दौरा किया।इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि पिछले दस दिनों में रोड लाइट्स की स्थिति में सुधार हुआ है। इस स्तर को बनाए रखें तथा यदि कहीं रोड लाइट्स बंद मिलती हैं, तो उन्हें अविलम्ब ठीक करवाएं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण किए जाएंगे। वहीं प्रमुख मार्गों पर रोड लाइट्स चालू रहें, इसकी मॉनिटरिंग के लिए क्षेत्रों के अनुसार प्रभारी अधिकारी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी हाई मास्क लाइट्स भी चालू रहें तथा रोड लाइट्स सम्बन्धित शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, बीकेइएसएल के प्रबंधक अर्पण दत्ता मौजूद रहे।