बीकानेर, 4 मई। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में संचालित आई स्टार्ट नेस्ट इनक्यूबेशन सेंटर के आई स्टार्ट इंस्पायर वर्कशॉप 6 मई को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बीकानेर के स्टार्टअप को भी अब बड़े शहरों की भांति स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों से जुड़ने का मौका मिल रहा है। इसी श्रंखला में 6 मई को इनक्यूबेशन सेंटर में आई स्टार्ट की ओर से आयोजित कार्यशाला आयोजित होगी। स्टार्टअप को योरस्टोरी के स्पीकर्स व स्टार्टअप मेंटर से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि योरस्टोरी देश के अग्रणी ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। जो भारत और दुनिया भर में उद्यमिता, स्टार्टअप कंपनियों और उभरती नवीन प्रौद्योगिकी से संबंधित कहानियों और समाचारों को कवर करता है। कार्यशाला में स्टार्टअप को स्पीकर्स और फाउंडर्स यह जानने का मौका मिलेगा कि किस प्रकार बेहतर प्रबंधन और सकारात्मक सोच से स्टार्टअप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आई स्टार्ट के मेंटर जयवीर सिंह शेखावत ने बताया कि स्टार्टअप्स के लिए यह कार्यशाला एक अच्छा अवसर है। इसमें उनको अपने स्टार्टअप के लिए फंडरेजिंग, मार्केटिंग रणनीति व स्टार्टअप शुरू करने से पहले की मौलिक तैयारी के बारे में जानने का मौका मिलेगा।