Bikaner Live

नाबालिक के साथ अपहरण व मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार व दो बाल अपचारी निरूद्व
soni



• पुलिस थाना जसरासर की कार्यवाही

> आरोपीगण द्वारा नाबालिग का अपहरण कर मारपीट की थी।

> अभियुक्तगण ईश्वर महैया, सुनिल महैया गिरफतार व दो बाल

अपचारी निरुद्ध। > आरोपीगण चार माह से चल फरार थे।

दिनांक 24.03.2023 श्री आशिक तेली पुत्र श्री सिकन्दर तेली जाति मुसलमान उम्र 16 साल निवासी पडाल बास जसरासर ने पर्चा बयान किया कि मैं अपने चाचा रईश के घर के आगे गली मे खड़ा था । तब मेरे पास लीलाधर महिया पुत्र श्रीराम महिया जाति जाट निवासी जसरासर अपनी मोटर साईकिल लेकर आया और मुझे कहा कि शिवसागर होटल कातर रोड चलते है । फिर मै उसके साथ मोटर साईकिल पर बैठ गया । फिर लीलाधर मुझें कातर रोड पर टैगोर स्कूल के पास ले गया वहां पर पहले से उसके परिवार के सुनील पुत्र रेवन्तराम महिया व कैलाश पुत्र ईश्वरराम महिया मुझे पकड़ लिया और लाठियों से व चेन से मारपीट करने लगे फिर वहां से मुझे जबरदस्ती मोटर साईकिल से तीनो मिलकर अपहरण कर अपने खेत पर ले गये वहा पर ईश्वरराम पुत्र रतनाराम रामनिवास पुत्र श्रीराम, सुनिल कैलाश व लीलाधर पांचो ने मिल कर मेरे साथ लाठियों से मारपीट की व मेरा वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन व घडी इन लोगो ने छीन लिया वगैरह पर्चा बयान पर अभियोग दर्ज किया गया।

तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार व श्री दीपक शर्मा आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकटत सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी श्री भवानी सिंह आरपीएस वृत नोखा के निर्देशों की पालना में श्री जगदीश पाण्डर उनि ने टीम गठित कर आरोपीगणों के निवास स्थान व संभावित स्थानों पर दबिश देकर

अभियुक्तगण ईश्वरराम महैया पुत्र रतनलाल जाति जाट उम्र 35 साल निवासी जसरासर पीएस जसरासर सुनिल पुत्र रेवन्तराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी जसरासर पीएस जसरासर को बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफतार किया गया व दो बाल अपचारियो को निरूद्ध किया गया अभियुक्तगण को पेश न्यायालय कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया व आरोपीगणों से गहनता से अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपीगण 01. ईश्वरराम महैया पुत्र रतनलाल जाति जाट उम्र 35 साल निवासी

जसरासर पीएस जसरासर

02. सुनिल पुत्र रेवन्तराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी जसरासर पीएस जसरासर

पुलिस टीम 01. श्री भवानी सिंह आरपीएस वृताधिकारी नोखा ।

02. श्री जगदीश पाण्डर उनि थानाधिकारी पीएस जसरासर ।

03. श्री सागर मल हैड कानि 70 पुलिस थाना जसरासर 04. श्री टीकूराम हैड कानि वृत कार्यालय नोखा ।

05. श्री सतीश कुमार कानि 1065 पीएस जसरासर ।

106 श्री अजय कुमार कानि 1991 पुलिस थाना जसरासर ।

07 श्री हेम सिंह कानि पुलिस थाना जसरासर ।

108 श्री किशनाराम कानि 460 पुलिस थाना जसरासर । 09. श्री कैलाश कानि 588 पुलिस थाना जसरासर ।

योगदान रहा।

विशेष योगदान:- आरोपीगणों को दस्तयाब करने में श्री सतीश कुमार कानि 1065 का विशेष

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!