Bikaner Live

जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय पंजाबी महासभा द्वारा डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत का स्वागत- सम्मान…
soni

-अरूण चतुर्वेदी व दशरथ सिंह शेखावत ने 
निवास स्थान पर पहुंचकर सुरेन्द्र को दी बधाई 

बीकानेर। बीकानेर जिले की पूर्व विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा से टिकट के लिए इस बार अपनी प्रबल दावेदारी जता रहे एवं जनता की समस्यायों के लिए हमेशा संघर्षरत रहे भाजपा युवा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत के  41 वें जन्मदिवस को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भाजपा पार्टी कार्यकर्ता, उनके चाहने वाले और आम लोगों ने शनिवार की दिनभर से शेखावत के निवास स्थान पर पहुंचकर उनको बधाई के तौर पर गुलदस्ते, मोमेंटो, शॉल, मालाएं पहनाकर कर बधाईयां दी और ईश्वर से दीर्घायु, स्वस्थ जीवन की कामना की वहीं मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से  फैस बुक, वाट्सप, ट्विटर पर भी जन्मदिन की बधाईयां दी है।  इस मौके पर राष्ट्रीय पंजाबी महासभा उपाध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल पाहूजा के नेतृत्व में शेखावत के निवास स्थान पर केक काटकर,  राष्ट्रीय पंजाबी महासभा का मोमेंटो, दुपट्टा, मालाएं, शॉल ओढ़ाकर शेखावत का सम्मान किया ।
इस अवसर पर पंजाबी महासभा के सुनील पाहूजा, राजकुमार भाटिया, प्रेम प्रकाश खत्री, अन्य गणमान्य लोगों में जिनमें राजस्थानी भाषा फिल्मों के निर्माता/निर्देशक पूनम मोदी, भजन गायक कलाकार श्याम मोदी, ठाकर नवरत्न सिंह सिसौदिया, विक्रम सिंह राठौड़, एडवोकेट अशोक भाटी, एडवोकेट जयकिशन रामावत, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, नासिर शहजाद एवं विकास पंवार सहित आदि  बधाई देने के दौरान मौजूद रहे।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
02:32