बीकानेर के लूणकरण के शेखसर गांव में बीकानेर में बुधवार रात से आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। इस दौरान अचानक मकान की छत गिर गई।
इस हादसे में बच्ची छत के मलबे के नीचे दब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस व उपखंड प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।
घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
सोते समय हुआ हादसा हादसे के दौरान जमना की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना उस वक्त की है जब परिवार के सदस्य सो रहे थे। इसमें बेटी जमना(17) की मौत हो गई।जबकि मां सरोज,भाई मोहन (15) व संदीप (13) के मामूली चोटे आई है। इन तीनों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि जमना का शव मॉर्च्युरी में रखा गया है। पति गिरधारी पास वाले कमरे में सो रहा था। धमाका होने पर वो भी उठकर पहुंचा, तब तक बेटी की अचेत हो चुकी थी। मृतका जमना बारहवीं कक्षा की स्टूडेंट थी। वो यहीं सरकारी स्कूल में पढ़ रही थी।
अधिकारी पहुंचे मौके पर
सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी ने शेखसर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। गुरुवार को सुबह जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा, तहसीलदार रामनाथ शर्मा, सरपंच सीताराम गोदारा ने भी शेखसर पहुंचकर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली।
सोर्स दैनिक भास्कर