Bikaner Live

भगवान पर भरोसा है ; पूर्ण विश्वास है ; तो जीवन में कोई संकट हो ही नहीं सकता- कथावाचक आचार्य राजेंद्र जोशी
soni

श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा करते हुए आचार्य राजेंद्र जोशी ने कहा कि यदि भगवान पर भरोसा है पूर्ण विश्वास है तो जीवन में कोई संकट हो ही नहीं सकता महाभारत के प्रसंगों का वर्णन करते हुए कथा व्यास आसन पर पीठासीन आचार्य जी ने कहा भगवान श्री कृष्ण ने अपने जीवन के माध्यम से हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसके उदाहरण प्रस्तुत किए हैं और जो अधर्म के पक्षधर थे उनके समूल विनाश का संकल्प लिया और ना केवल नारी शक्ति को सबसे अधिक यदि किसी ने सम्मानित किया है तो वे श्रीकृष्ण ही है श्रीमद् भागवत के दूसरे दिन की कथा में आज मीरा शाखा की प्रांतीय मंत्री श्रीमती शशि चुग का आगमन हुआ कथा में संत स्वरूप में पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक और ज्योतिषाचार्य पंडित मुरली मनोहर जी व्यास जी का भव्य स्वागत हुआ और आशीर्वचन कहे गए श्रीमती रितु मित्तल जी ने मीरा शाखा की ओर से आगंतुकों का सत्कार किया और इस अवसर पर श्री मनमोहन व्यास लीलाधर जी खत्री विजय कपूर के द्वारा श्रीमद्भागवत के इस अवसर को जय नारायण व्यास कॉलोनी के लिए एक दिव्य अनुभव बताया

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
09:46