Bikaner Live

मतदाता जागरूकता अभियान
प्रत्येक शनिवार ‘नो बेग डे’ के अवसर पर स्कूलों में होंगे आयोजन
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने जारी किया कैलेंडर
soni


बीकानेर, 20 जुलाई। आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रंखला में प्रत्येक शनिवार को शहर से लेकर गांव-गांव के स्कूलों में एक साथ विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा ‘नो बैग डे’ के अवसर पर 22 जुलाई से 26 अगस्त तक हर शनिवार को आयोजित होने वाली गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया है। इसके तहत जिले के समस्त राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत कक्षा 11 एवं 12 के विधार्थियों की सहभागिता से गतिविधियां आयोजित की जाएगी। स्कूली विद्यार्थियों के बीच होने वाले इस अभियान की शुरुआत 22 जुलाई को पोस्टर प्रतियोगिता से होगी। इस दौरान विधार्थी मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर तैयार करेंगे। इसी प्रकार 29 जुलाई को मतदान के महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता, पांच अगस्त को लोकतंत्र व मतदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता, 12 अगस्त को मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली प्रतियोगिता और 19 अगस्त को मतदान में आम जुड़ाव विषय पर मानव श्रृंखला का कार्यक्रम होगा। इस श्रंखला में 26 अगस्त को विधार्थी मतदाता जागरूकता संबंधी रैली निकालकर अधिक से अधिक मतदान का संदेश देंगे। शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी सुनील बोड़ा ने बताया कि सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को इन गतिविधियों के आयोजन के लिए निर्देशित किया गया है।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
03:39