Bikaner Live

नए मंडल रेल प्रबंधक श्री डॉ आशीष कुमार का स्वागत
soni

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक श्री डॉ आशीष कुमार का किया स्वागत :-

आज नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर मंडल के मंडल सचिव कॉम प्रमोद यादव के नेतृत्व मे बीकानेर मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक श्री डॉ आशीष कुमार का शॉल, साफा एवं पुष्प गुलदस्ता को भेट कर बीकानेर की पावन धरा पर किया स्वागत।
श्री डॉ आशीष कुमार भारतीय रेल यातायात सेवा के 1995 बैंच के वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी है एवं पूर्व में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ( आईआरसीटीसी ) नई दिल्ली मे प्रतिनियुक्ति पर ग्रुप जीएम के पद पर पदस्थ थे
बीकानेर मंडल के इस प्रमुख पद पर इतने अनुभवी का पदस्थपित होने से निश्चित ही कर्मचारियों ओर मंडल को नई उपलब्धिया मिलेगी । मंडल रेल प्रबधक ने बताया कॉमनवेल्थ मे भी अपना योगदान देते हुए भारतीय रेल का परचम लहरा चुके है।
मंडल रेल प्रबधक श्री डॉ आशीष कुमार ने कॉम प्रमोद यादव मंडल सचिव को अपनी ओर से यूनियन एव रेल प्रशासन के आपसी समन्वय से कर्मचारियों के लिए हर संभव मदद की बात की ।
इस स्वागत मे कॉम गणेश वशिष्ठ , कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, कॉम राजेन्द्र सिंह, कॉम दीनदयाल, कॉम अंसार अहमद, राजेन्द्र खत्री, रामहंस मीणा आशु सिंह सोंलंकी, तेजकरण व्यास, पवन कुमार बीकानेरी, मुकेश मीणा के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
18:41