Bikaner Live

राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए 28 अगस्त तक आमंत्रित
soni


बीकानेर, 25 अगस्त। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सत्र 2023-24 के लिए रिक्त स्थानों पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र 28 अगस्त तक आमंत्रित किए गए हैं।
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कैलाश शर्मा ने बताया कि रिक्त स्थानों पर बिना प्रशिक्षण शुल्क के प्रवेश पोर्टल के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। एनसीवीटी योजनांतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा), स्टेनो हिंदी व फूड एंड वेजिटेबल प्रोसेसर व्यवसायों में दसवीं उत्तीर्ण और स्विंग टेक्नोलॉजी वी सरफेस आर्नामेंटल टेक्निक्स (एंब्रॉयडरी) में आठवीं उत्तीर्ण इच्छुक युवतियां राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/e-mitrakiosk के माध्यम से 28 अगस्त तक आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत सूचनाएँ एवं जानकारी के लिए वेबसाइट http://hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti admission / अथवा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group