Bikaner Live

शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में भक्ति संगीत संध्या भगवान
महावीर के स्तुति.वंदना
soni


बीकानेरए 16 सितम्बर। कोचर मंदिरात एवं पंचायती ट्रस्टएबीकानेर की ओर से सकलश्री संध के सहयोग से भीनासर के शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के पर्युषण पर्व के पांचवें दिन शनिवार को भगवान महावीर की स्तुति वंदना भक्ति गीतों से की गई।
पर्युषण पर्व के तहत रांगड़ी चौक के तपागच्छ के उपासरे में भगवान महावीर की माता त्रिशला देवी को स्वप्न में दिखाई 14 वस्तुओं का बोली के साथ प्रदर्शन किया गया। आसानियों के चौक के पार्श्वचन्द्र गच्छ सूरि रामपुरिया उपासरे में साध्वीश्री पद्म प्रभा व सुव्रताश्रीजी के सान्निध्य में रविवार को भगवान महावीर का जन्म कल्याणक मनाया जाएगा। भगवान महावीर स्वामी के मंदिरोंए नाहटा चौक के आदिश्वरजी मंदिरए भीनासरके शंखेश्वर पार्श्वनाथ सहित विभिन्न जिनालयों में देव प्रतिमाओं के विशेष अंगी की गई।
पर्युषण पर्व के दौरान भगवान महावीर का जन्म कल्याणक मनाने के कारण भीनासर के शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में हुई भक्ति संध्या में 24वें तीर्थंकर के आदर्शों का गुणगान किया गया। सुप्रसिद्ध गायक सुनील पारख व विनोद सेठिया की जोड़ी ने फिल्मीए गैर फिल्मी व राजस्थानी गीतों की तर्जा आधारित भक्ति रचनाओं साथ उपस्थित श्रावक.श्राविकाएं झूमते हुए वीर प्रभु महावीर की स्तुति वंदना कर रहे थे। भगवान महावीर के जयकारों के साथ चले भक्ति कार्यक्रम में ऑरगनए ढोलकए तबलाए पैड के साथ ढोल की आवाज व घुंघरूओं की झंकार से भक्ति की फुहार में श्रोता खो से रहे थे।
वासूपूज्य स्वामी के मंदिर में शांति स्नात्र पूजा आज
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास की ओर से खरतरगच्छ ज्ञान वाटिका के बच्चों की ओर से रविवार को भुजिया के क्षेत्र के बच्छावतों के चौक में स्थित भगवान वासुपूज्य जैन मंदिर में खरतरगच्छ ज्ञान वाटिका के बच्चों की ओर से श्रीमती सुनीता नाहटाए पवन खजांची व ज्ञान सेठिया के नेतृत्व में शांति स्नात्र पूजा भक्ति गीतों के साथ की जाएगी। बालकों व युवाओं में देवएगुरु व धर्म के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम से पूर्व चिंतामणि जैन मंदिरए भांडाशाह जैन मंदिर में बीते रविवारों को शांति स्नात्र पूजा की गई।

✍ प्रकाश सामसुखा

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group