प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के तहत दिनांक 18 से 22 दिसंबर 2023 तक विशेष अभियान
18.12.2023, बाल विकास परियोजना, बीकानेर ग्रामीण
उपनिदेशक व निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेश की अनुपालना में बीकानेर ग्रामीण परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के तहत दिनांक 18 से 22 दिसंबर 2023 तक विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत प्रथम बार/दुसरी बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के लिए विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर महिला लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दी जावेगी। बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग मेधवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के तहत प्रथम बार/दुसरी बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को निम्न दस्तावेज नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र में जमा करवाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से इस योजना के तहत आनलाइन आवेदन करना होगा। योजना के तहत प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिला लाभार्थी को राशी 5000 दो किश्तों में प्रदान की जाएगी वहीं दूसरी बार गर्भवती महिला लाभार्थी के संतान लडकी हाने पर योजना के तहत एकमुश्त राशि 6000 प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिला लाभार्थी द्वारा निम्नलिखित दस्तावेज नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र में जमा करवाने होंगे।
- महिला लाभार्थी का बैंक खाता आधारकार्ड से लिंक होना अनिवार्य है (अनिवार्य)
- महिला लाभार्थी का ममता कार्ड जिसमें टीका करण का इंद्राज होना चाहिए। (अनिवार्य)
- उक्त के अतिरिक्त ई श्रमकार्ड या महिला का नरेगा जोब कार्ड या बी पी एल का राशन कार्ड या महिला लाभार्थी के विकलांग का प्रमाण पत्र या महिला लाभार्थी अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र या आयुष्मान भारत के पंजीयन का प्रमाण पत्र या 8 लाख से कम आय का प्रमाण पत्र ।