Bikaner Live

निगम ने आरयूआईडीपी के हैंडओवर आदेश को किया निरस्त, मेयर ने कहा- करोड़ों बकाया, काम भी अधूरा
soni

बीकानेर। बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के लिए अरबन इन्फास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (आरयूआईडीपी) की ओर से बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेने से नगर निगम ने मना कर दिया है। इस प्लांट में कुछ खामियों और करोड़ों रुपए के बिजली के बकाया बिल के चलते निगम आयुक्त ने पिछले दिनों हुए हस्तांतरण के आदेश को निरस्त कर दिया है। मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बताया कि एसटीपी एवं एसपीएस का कार्य 21 नवम्बर को नगर निगम के हैण्डओवर कर दिया गया था। नगर निगम आयुक्त ने ये हेंडओवर लिया। इस हैंडओवर को अब नियम विरुद्ध बताया जा रहा है। हेंडओवर लेने से पहले महापौर से स्वीकृति या अनुमोदन नहीं लिया गया है। डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड एवं ऑपरेशन एंड मॉनिटरिंग पीरियड में भी उल्लंघन किया गया। नगर निगम की ओर से गठित इंजीनियर्स की जांच समिति ने 23 फरवरी 23 को अपनी जांच रिपोर्ट में कार्य को अपूर्ण होना लिखा है। मेयर ने आरोप लगाया है कि बड़ी संख्या में कागजात भी इस हस्तांतरण के साथ नहीं दिए गए हैं। ऐसे में इस हेंडओवर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!