बीकानेर/अनूपगढ, 20 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अनूपगढ़ जिले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं रक्षा मंत्रालय के निदेशक आईएएस श्री विभूति भूषण पटेल तथा संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया द्वारा बुधवार को जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविरो का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। नोडल अधिकारी आईएएस श्री विभूति भूषण पटेल ने रायसिंहनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत किकरवाली में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया ने अनूपगढ़ जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल के साथ अनूपगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत 15 ए(बी) में आयोजित शिविर का अवलोकन कर आमजन से योजनाओं का लाभ लेने की
अपील की। शिविर में उपस्थित आमजन एवं अधिकारियो–कर्मचारियों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने विभागों द्वारा शिविर में लगाए गए प्रत्येक काउंटर का निरीक्षण कर आमजन को केंद्र सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक आमजन को लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। संभागीय आयुक्त श्रीमती राजोरिया ने आमजन को विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में बताते हुए केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं मौके पर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया गया। इस दौरान उन्होंने शिविर में संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। इस मौके पर अनूपगढ़ उपखंड अधिकारी सुमित्रा बिश्नोई, तहसीलदार राजेंद्र चौधरी, विकास अधिकारी सुशील डाबला एवं सरपंच धाईबाई सहित आमजन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी ने योजनाओं की प्रगति जानी, दिए निर्देश
नोडल अधिकारी आईएएस श्री विभूति भूषण पटेल ने रायसिंहनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत किंकरवाली में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया । उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संचालित योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एवं संचालित समस्त योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। पटेल ने शिविर में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। इस मौके एडीएम प्रियंका तलानिया एवं उपखंड अधिकारी भारती फुलफकर सहित तहसीलदार जितेंद्र सिंह, विकास अधिकारी दलजीत सिंह एवं सरपंच धनराज सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।