बीकानेर दिसम्बर 28, 2023। आज बीकानेर शहर के विधायक जेठानन्द व्यास पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों मिले और बीकानेर शहर में बढ रही आपराधिक की गतिविधियों पर चिन्ता जताई।
श्री व्यास आज सबसे पहले पुलिस अधीक्षक बीकानेर और उसके बाद पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर संभाग बीकानेर से मिले और बीकानेर में लगातार बढती हुई आपराधिक गतिविधियों पर चिन्ता जताते हुए पुलिस की गश्त बढाने के कहा। श्री व्यास ने नयाशहर थाना व मुक्ता प्रसाद थाने के क्षेत्र में अचानक बढती घटनाओं पर विशेष रूप से रूप से जोर देकर कहा कि अपराधियों के प्रति कठोर रूख अपनाते हुए आमजन को तुरन्त राहत मिलनी चाहिये। पिछले कुछ समय से भूमाफिया, चोरी और हमले की घटनाओं के साथ महिलाओं के प्रति बढते अपराधों को तुरन्त रोका जाये। पुलिस अधिकारीयों द्वारा तुरन्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद विधायक श्री व्यास संभागीय आयुक्त से मिले और उनको श्रीमति लक्ष्मी पुरोहित की विधर्मी द्वारा जघन्य हत्या के बारे में अवगत करवाया और कहा कि श्रीमति लक्ष्मी पुरोहित मेरे विधानसभा क्षेत्र की निवासी थी उनकी दो जुडवा छोटी छोटी बालिकाएं हैं तथा इस परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है। श्रीमति लक्ष्मी का अपने पति से विवाद चल रहा था था इसलिए परिवार पर और विशेषकर इन छोटी बालिकाओं पर दुखों का पहाड टुट गया है ऐसी अवस्था में इन दोनों बालिकाओं को आर्थिक सहयोग की अत्यन्त आवश्यकता है।
इसके बाद उन्होने कहा कि मै अनुसंशा करता हूं कि आप मुख्यमंत्री राहत कोष से राहत राशि के रूप में 25,00,000-25,00,000रू प्रत्येक बालिका को दिया जाये। इस सम्बन्ध में लिखित में पत्र संभागीय आयुक्त को दिया और कहा कि वे स्वंय भी इस बारे में माननीय मुख्यमंत्री जी से बात कर रहे है। इससे पूर्व भी प्रारम्भिक तौर पर किसी योजना के तहत मुआवजा दिया जा सके तो उसकी कार्यवाही की जाये। जिससे बच्चीयों को प्रारम्भिक रूप में आर्थिक सम्बल मिल सके।
इसके अलावा दिवंगत लक्ष्मी के परिजनों को राहत राशि दिये जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारीणी के सत्यप्रकाश आचार्य के द्वारा भी माननीय मुख्यमंत्री के नाम से पृथक से ज्ञापन दिया गया। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास के साथ इस अवसर पर मनोज व्यास, किशोर आचार्य संजय शर्मा आदि भी थे।