Bikaner Live

गंगाशहर के सेटेलाइट हॉस्पिटल में अब मिलेगी ये स्थाई सेवा
soni

बीकानेर। गंगाशहर सेटेलाइट हॉस्पिटल में अब प्रसूति रोग विशेषज्ञ की स्थाई सेवा मिलेगी। रोस्टर के तहत उनकी ड्यूटी पीबीएम नहीं लगाई जाएगी। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने रविवार को सेटेलाइट हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान यह व्यवस्था लागू की है। दरअसल पीबीएम हॉस्पिटल में रोस्टर के अनुसार प्रसूति रोग विशेषज्ञ सेटेलाइट भेजे जाते हैं। उनकी ड्यूटी नियमित नहीं होने के कारण महिलाओं को काफी परेशानी होती है। उन्हें पीबीएम हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जहां पूरा दिन खराब होता है। क्षेत्र के लोगों ने प्रिंसिपल को इस समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति कोचर को मौके से ही दिशा निर्देश जारी किए।

डॉ. सोनी ने हॉस्पिटल के स्टाफ का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया, चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, शौचालयों एवं परिसर में साफ- सफाई का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से मुलाकात करने मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। निशुल्क दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य सेवाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्पिटल परिसर में खड़ी एंबुलेंस की भी जांच की। गंगाशहर के लोगों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस नहीं भेजी जाती। तकनीक गड़बड़ी बताकर प्रशासन पल्ला झाड़ लेता है। जबकि निरीक्षण में एंबुलेंस सही मिली।

✍ प्रकाश सामसुखा

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
01:50