श्रीमान् मुख्य सचिव राजस्थान सरकार , शासन सचिवालय , जयपुर ।
विषय जनहित के विकास कार्यों के सन्दर्भ में । महोदय जी . उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र बीकानेर ( पूर्व ) में निम्नांकित जनहित के विकास कार्यों को करवाने की उचित कार्यवाही करवा कर अनुग्रहित करें – प्रिंस बिजयसिंह मेमोरियल चिकित्सालय स्थित ट्रोमा सेन्टर का चिकित्सा सुविधा के नवीन उपकरणों सहित सुदृढिकरण और विस्तार कार्य करवाया जावे जिससे आमजन को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सके । प्रिंस बिजयसिंह मेमोरियल चिकित्सालय में हल्दीराम कार्डियो सेन्टर सहित अन्य विभागों में देश – प्रदेश के अनुभवी चिकित्सकों को भेज कर , चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाये जिससे मरीजों को अनुभवी चिकित्सकों की सुविधा का लाभ मिल सके । बीकानेर स्थित राजस्थान के एकमात्र सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में नवीन खेल उपकरणों सहित खिलाड़ियों के लिये आधुनिक खेल सुविधा उपलब्ध करवाई जावे जिससे नये अच्छे खिलाड़ी देश – प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सके । शहर में आये दिन हो रही चोरी – डकैती , लूटपाट , मर्डर की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस प्रशासन को और सुदृढ़ बनाया जावे जिससे आमजन में सुरक्षा का वातावरण मिल सके । विधान सभा क्षेत्र बीकानेर ( पूर्व ) के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सिवरेज कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करवाया जावे । विधानसभा क्षेत्र बीकानेर ( पूर्व ) के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कें टूटी हुई है , सर्वे करवा कर क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण करवाया जावे जिससे आमजन को आवागमन सुलभ हो सके । सूरसागर झील का सौन्दर्यकरण करवा कर सूरसागर सहित कलेक्ट्रेट परिसर का भी सौन्दर्यकरण करवाया जावे जिससे पर्यटकों का आवागमन बढ़ सके । विधान सभा क्षेत्र बीकानेर ( पूर्व ) की अनेकों कॉलोनियों के पार्को का सौन्दर्यकरण करवाया जावे जिससे क्षेत्रवासियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके जोड़बीड़ आवासीय योजना में सड़क , बिजली , पानी व पार्को की सुविधा उपलब्ध करवाई जावे जिससे उक्त आवासीय योजना का विकास हो और आमजन को सुविधा मिल सके । गजनेर रोड स्थित भुट्टों का चौराहा , पुलिस लाईन चौराहा , सर्वोदय बस्ती चौराहा पर यातायात दबाव के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती है । इन चौराहों को व्यवस्थित करते हुए ट्रेफिक लाईटें लगवाने की उचित कार्यवाही करवावें जिससे आमजन को राहत मिले व दुर्घटनाएं नहीं हो पाए ।
सिद्धिकुमारी जी