Bikaner Live

सशक्त लोकतंत्र के लिए निर्वाचन में सबकी भागीदारी जरूरीजिला निर्वाचन अधिकारी की आकाशवाणी बीकानेर से विशेष चर्चा, सोमवार को होगा प्रसारण
soni


बीकानेर, 14 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की जा रही तैयारियों, मतदाता जागरूकता और अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के प्रयासों पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने आकाशवाणी के साथ चर्चा की। आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिशाषी महेश्वर नारायण शर्मा से जिला निर्वाचन अधिकारी की बातचीत का प्रसारण आकाशवाणी बीकानेर से सोमवार प्रात: 7 बजे से 7.30 बजे के मध्य कार्यक्रम सुप्रभात में किया जाएगा।
केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख अमित सिंह ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम को आकाशवाणी बीकानेर से एफएम फ्रीक्वेंसी 101.6 मेगा हर्टज तथा मीडियम वेव फ्रीक्वेंसी 1395 किलो हर्ट्ज और प्रसार भारती के न्यूज ऑन एयर एप्प पर भी सुना जा सकेगा। उन्होंने बताया कि विशेष बातचीत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में चुनाव के लिए की गई तैयारियों, मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं, वोटर हेल्प लाइन ऐप्प, सी विजिल एप्प, आदर्श आचार सहिंता और निष्पक्ष मतदान जैसे महतवपूर्ण विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम प्रमुख सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी को बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता और चुनाव सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर आकाशवाणी बीकानेर से लगातार वार्ताओं, भेंटवार्ताओं, चर्चाओं, ओबी कार्यक्रमों, रिले कार्यक्रमों आदि का प्रसारण किया जा रहा है।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!