Bikaner Live

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामीणों ने अमृत सरोवरों पर किया योगाभ्यास
soni


बीकानेर, 21 जून। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से शुक्रवार को अमृत सरोवरों पर ग्रामीण योग किया।


जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि जिले में 129 अमृत सरोवर तैयार किये जा रहे हैं। इनका मुख्य उद्देश्य वर्षा जल का संरक्षण करते हुए प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देना तथा आमजन को पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। योग दिवस के मद्देनजर अमृत सरोवरों पर प्राकृतिक आभास के साथ योगाभ्यास हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा ग्रामीण जन को प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायतों के गाँवो में आसन, प्राणायाम, ध्यान व योग का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर के माध्यम से जल संरक्षण की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाते हुए यहां वृक्षारोपण भी किया गया है। इसके अतिरिक्त योग, प्राणायाम व अन्य गतिविधियों के लिए भ्रमण पथ का निर्माण भी किया गया है, जिससे आमजन अपने शरीर को स्वस्थ रख सके।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!