Bikaner Live

We Are Foundation की बोर्ड ऑफ मेंबर ज्ञाना कच्छवा जो की एक मार्शल आर्ट ट्रेनर भी है उनके द्वारा आज बच्चों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग की ट्रेनिंग दी गई योग के फायदे बताए गए
soni

We Are Foundation की बोर्ड ऑफ मेंबर ज्ञाना कच्छवा जो की एक मार्शल आर्ट ट्रेनर भी है उनके द्वारा आज बच्चों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग की ट्रेनिंग दी गई योग के फायदे बताए गए और नियमित रूप से योगा करना चाहिए इस समय पर्यावरण और आज स्वस्थ रहने की दृष्टि से देखते हुए योग हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए यह शिक्षा ज्ञाना जी बोर्ड ऑफ मेंबर के द्वारा योग दिवस पर सिखाया गया We Are Foundation की चेयरमैन डायरेक्टर अर्चना सक्सेना ने कहा आज 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने की शुरुआत के पीछे का उद्देश्य योगा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और योग से होने वाले फायदों के बारे में लोगों को अवगत कराने से हैं. और यह भी बताया कि हमारी बोर्ड ऑफ मेंबर ज्ञाना कच्छावा समय-समय पर इस प्रकार की शिविर के द्वारा बच्चों को जागरूक करती रहती हैं इससे पहले भी उन्होंने 10 दिनों का मार्शल आर्ट का शिविर लगाया था जिसमें 100 से अधिक सभी को शिक्षित किया था और आज योग दिवस पर भी उन्होंने अपने अहम भूमिका निभाई है पूरी टीम की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई और इस प्रकार के सदस्य हमारे टीम में होने से हमारी We Are Foundation नए आयाम तक पहुंचती है

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!